ETV Bharat / sports

एशिया कप में नवजोत सिंह सिद्धू और अजहर के नाम हैं दो खास रिकॉर्ड, कौन है तोड़ने का दावेदार - एशिया कप 2022

Asia Cup Records पर नजर डाला जाय तो पता चलेगा कि कई खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स आसानी से टूट नहीं सकते हैं. इसमें नवजोत सिंह सिद्धू और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड भी शामिल है.

Asia Cup Records Navjot Singh Siddhu Mohammad Azharuddinn
एशिया कप 2022
author img

By

Published : Aug 29, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Aug 30, 2022, 2:03 PM IST

नई दिल्ली : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पहले भारतीय क्रिकेट टीम 7 बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है. इस खिताब को दिलाने में 2 खिलाड़ियों ने अपना खास योगदान दिया है. इन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर एशिया कप में भारत का दबदबा बनाए रखने में मदद की है. एक ने तो दो बार पूरे टूर्नामेंट में अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर सर्वाधिक रन बनाए तो दूसरे ने फाइनल मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है.

आप सोच रहे होंगे कि यह दोनों खिलाड़ी कौन हैं तो हम आपको यह बता रहे हैं कि एक तो भारत के दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू हैं और दूसरे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने 1988 और 1995 में मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले खिलाड़ी बने थे. आज तक एशिया कप के इतिहास में नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा कोई भारतीय खिलाड़ी दो बार मैन ऑफ द सीरीज या मैन ऑफ द टूर्नामेंट नहीं बना है. सिद्धू के अलावा अर्जुन रणतुंगा (Sri Lankan Captain Arjuna Ranatunga) 1986 व 1997 में यह खिताब हासिल करके टीम को जीत दिलायी है.

Arjuna Ranatunga  Marvan Atapattu
अर्जुन रणतुंगा व मर्वन अटापट्टू

आप एशिया कप के इतिहास पर नजर डालेंगे तो इसका पता चल जाएगा. आप देखिए कि कब किसको मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला है.....

मैन ऑफ द सीरीज

  • 1984 सुरेंद्र खन्ना
  • 1986 अर्जुन राणातुंगा
  • 1988 नवजोत सिंह सिद्धू
  • 1991 किसी को नहीं
  • 1995 नवजोत सिंह सिद्धू
  • 1997 अर्जुना रणतुंगा
  • 2000 यूसुफ योहाना
  • 2004 सनत जयसूर्या
  • 2008 अजंता मेंडिस
  • 2010 शाहिद अफरीदी
  • 2012 शाकिब उल हसन
  • 2014 लहिरु थिरिमाने
  • 2016 शब्बीर रहमान
  • 2018 में शिखर धवन
Asia Cup Records Mohammad Azharuddinn
एशिया कप में मोहम्मद अजहरुद्दीन

वहीं अगर फाइनल मैच में अच्छा खेलकर टीम को चैम्पियन बनाने की बात हो तो इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन और मर्वन अटापट्टू (Sri Lankan Captain Marvan Atapattu) का कोई जवाब नहीं था, जिन्होंने फाइनल मैच में जोरदार पारी खेली थी. आप एशिया कप के इतिहास में फाइनल मैच की अब तक की सभी पारियों का रिकॉर्ड देख सकते हैं कि किस खिलाड़ी की पारी के दम पर विरोधी टीम को पटखनी दी गयी है. अब तक खेले गए सारे फाइनल मैचों का रिकॉर्ड देखने पर यह बात साफ हो जाती है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम को विजेता बना दिया.

इसे भी पढ़ें : एशिया कप में रहा है भारत व श्रीलंका का दबदबा, एक क्लिक में जानिए पूरा सफरनामा

Asia Cup Records Navjot Singh Siddhu
एशिया कप में नवजोत सिंह सिद्धू

फाइनल मैच में टीम को जीते दिलाने वाले खिलाड़ी

  1. 13 अप्रैल 1984 के खेले गए एशिया कप के पहले फाइनल मैच में सुरिंदर खन्ना ने सर्वाधिक 56 रन बनाकर मैच जिताया था और मैन ऑफ द मैच बने थे.
  2. 6 अप्रैल 1986 को खेले गए एशिया कप के दूसरे फाइनल मैच में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने सर्वाधिक 67 रन बनाने के बाद मैन ऑफ द मैच तो बने लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. अर्जुन रणतुंगा की 57 रन की पारी उन पर भारी पड़ी थी.
  3. 4 नवंबर 1988 को खेले गए एशिया कप के तीसरे फाइल मैच में नवजोत सिंह सिद्धू ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने थे.
  4. 4 जनवरी 1991 को खेले गए चौथे एशिया कप के फाइनल मैच में संजय मांजरेकर ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली थी पर 39 गेंदों पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.
  5. 14 अप्रैल 1995 को खेले गए पांचवें एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद अजहरूद्दीन ने सर्वाधिक 90 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम इंडिया को लगातर तीसरा खिताब जिताया था और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था.
  6. 26 जुलाई 1997 को खेले गए छठें एशिया कप के फाइनल में एक बार फिर अजहरुद्दीन ने अच्छी बल्लेबाजी की भारत की ओर से सर्वाधिक 81 रन बनाए लेकिन मर्वन अट्टापट्टू की 84 रनों की पारी उस पर भारी पड़ी और श्रीलंका चैंपियन बन गया.
  7. 7 जुलाई 2000 को खेले गए सातवें एशिया कप के फाइनल में मर्वन अट्टापट्टू ने शानदार 100 रन की शतकीय पारी खेल कर पाकिस्तान को हराया था और एक बार फिर से श्रीलंका को चैंपियन बना दिया था.
  8. 1 अगस्त 2004 को आठवें एशिया कप के फाइनल में सचिन ने सर्वाधिक 74 रन बनाए थे, लेकिन पर वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके थे. टीम इंडिया यह मैच हार गयी थी.
  9. 6 जुलाई 2008 को नवें एशिया कप के फाइनल में जयसूर्या ने 125 रनों की शतकीय पारी खेली थी लेकिन अजंता मेंडिस की धातक गेंदबाजी से भारतीय टीम 173 रनों पर आउट होकर 100 रनों से मैच हार गयी थी.
  10. 24 जून 2010 को दसवें एशिया कप के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने 66 रनों की सर्वाधिक पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलायी थी.
  11. 22 मार्च 2012 को 11वें एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 68 रन बनाए थे लेकिन टीम को जीत न दिला सके थे. पाकिस्तान 2 रनों से मैच जीत गया था.
  12. 8 मार्च 2014 को 12वें एशिया कप के फाइनल में मैच में फवाद आलम ने सर्वाधिक 114 रन बनाए लेकिन लहिरु थिरिमाने की 101 रनों की पारी उन पर भारी पड़ी.
  13. 6 मार्च 2016 को खेले गए 13वें एशिया कप के फाइनल में शिखर धवन ने 60 रनों की पारी खेली और भारत के 8 विकेट से जीत दिला दी थी.
  14. 28 सितंबर 2018 को खेले गए 14वें एशिया कप के फाइनल में मैच में लिटन दास ने सर्वाधिक 121 रन बनाए और मैन ऑप द मैच बने, लेकिन रोहित शर्मा की 48 रनों की पारी के साथ साथ अन्य खिलाड़ियों के दम पर भारत मैच जीत गया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के पहले भारतीय क्रिकेट टीम 7 बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है. इस खिताब को दिलाने में 2 खिलाड़ियों ने अपना खास योगदान दिया है. इन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर एशिया कप में भारत का दबदबा बनाए रखने में मदद की है. एक ने तो दो बार पूरे टूर्नामेंट में अपनी धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर सर्वाधिक रन बनाए तो दूसरे ने फाइनल मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया है.

आप सोच रहे होंगे कि यह दोनों खिलाड़ी कौन हैं तो हम आपको यह बता रहे हैं कि एक तो भारत के दिग्गज बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू हैं और दूसरे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन हैं. नवजोत सिंह सिद्धू ने 1988 और 1995 में मैन ऑफ द सीरीज पाने वाले खिलाड़ी बने थे. आज तक एशिया कप के इतिहास में नवजोत सिंह सिद्धू के अलावा कोई भारतीय खिलाड़ी दो बार मैन ऑफ द सीरीज या मैन ऑफ द टूर्नामेंट नहीं बना है. सिद्धू के अलावा अर्जुन रणतुंगा (Sri Lankan Captain Arjuna Ranatunga) 1986 व 1997 में यह खिताब हासिल करके टीम को जीत दिलायी है.

Arjuna Ranatunga  Marvan Atapattu
अर्जुन रणतुंगा व मर्वन अटापट्टू

आप एशिया कप के इतिहास पर नजर डालेंगे तो इसका पता चल जाएगा. आप देखिए कि कब किसको मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला है.....

मैन ऑफ द सीरीज

  • 1984 सुरेंद्र खन्ना
  • 1986 अर्जुन राणातुंगा
  • 1988 नवजोत सिंह सिद्धू
  • 1991 किसी को नहीं
  • 1995 नवजोत सिंह सिद्धू
  • 1997 अर्जुना रणतुंगा
  • 2000 यूसुफ योहाना
  • 2004 सनत जयसूर्या
  • 2008 अजंता मेंडिस
  • 2010 शाहिद अफरीदी
  • 2012 शाकिब उल हसन
  • 2014 लहिरु थिरिमाने
  • 2016 शब्बीर रहमान
  • 2018 में शिखर धवन
Asia Cup Records Mohammad Azharuddinn
एशिया कप में मोहम्मद अजहरुद्दीन

वहीं अगर फाइनल मैच में अच्छा खेलकर टीम को चैम्पियन बनाने की बात हो तो इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन और मर्वन अटापट्टू (Sri Lankan Captain Marvan Atapattu) का कोई जवाब नहीं था, जिन्होंने फाइनल मैच में जोरदार पारी खेली थी. आप एशिया कप के इतिहास में फाइनल मैच की अब तक की सभी पारियों का रिकॉर्ड देख सकते हैं कि किस खिलाड़ी की पारी के दम पर विरोधी टीम को पटखनी दी गयी है. अब तक खेले गए सारे फाइनल मैचों का रिकॉर्ड देखने पर यह बात साफ हो जाती है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने अपने दम पर टीम को विजेता बना दिया.

इसे भी पढ़ें : एशिया कप में रहा है भारत व श्रीलंका का दबदबा, एक क्लिक में जानिए पूरा सफरनामा

Asia Cup Records Navjot Singh Siddhu
एशिया कप में नवजोत सिंह सिद्धू

फाइनल मैच में टीम को जीते दिलाने वाले खिलाड़ी

  1. 13 अप्रैल 1984 के खेले गए एशिया कप के पहले फाइनल मैच में सुरिंदर खन्ना ने सर्वाधिक 56 रन बनाकर मैच जिताया था और मैन ऑफ द मैच बने थे.
  2. 6 अप्रैल 1986 को खेले गए एशिया कप के दूसरे फाइनल मैच में पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने सर्वाधिक 67 रन बनाने के बाद मैन ऑफ द मैच तो बने लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे. अर्जुन रणतुंगा की 57 रन की पारी उन पर भारी पड़ी थी.
  3. 4 नवंबर 1988 को खेले गए एशिया कप के तीसरे फाइल मैच में नवजोत सिंह सिद्धू ने सर्वाधिक 76 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने थे.
  4. 4 जनवरी 1991 को खेले गए चौथे एशिया कप के फाइनल मैच में संजय मांजरेकर ने सर्वाधिक 75 रनों की पारी खेली थी पर 39 गेंदों पर 54 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.
  5. 14 अप्रैल 1995 को खेले गए पांचवें एशिया कप के फाइनल में मोहम्मद अजहरूद्दीन ने सर्वाधिक 90 रन की नाबाद पारी खेल कर टीम इंडिया को लगातर तीसरा खिताब जिताया था और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता था.
  6. 26 जुलाई 1997 को खेले गए छठें एशिया कप के फाइनल में एक बार फिर अजहरुद्दीन ने अच्छी बल्लेबाजी की भारत की ओर से सर्वाधिक 81 रन बनाए लेकिन मर्वन अट्टापट्टू की 84 रनों की पारी उस पर भारी पड़ी और श्रीलंका चैंपियन बन गया.
  7. 7 जुलाई 2000 को खेले गए सातवें एशिया कप के फाइनल में मर्वन अट्टापट्टू ने शानदार 100 रन की शतकीय पारी खेल कर पाकिस्तान को हराया था और एक बार फिर से श्रीलंका को चैंपियन बना दिया था.
  8. 1 अगस्त 2004 को आठवें एशिया कप के फाइनल में सचिन ने सर्वाधिक 74 रन बनाए थे, लेकिन पर वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सके थे. टीम इंडिया यह मैच हार गयी थी.
  9. 6 जुलाई 2008 को नवें एशिया कप के फाइनल में जयसूर्या ने 125 रनों की शतकीय पारी खेली थी लेकिन अजंता मेंडिस की धातक गेंदबाजी से भारतीय टीम 173 रनों पर आउट होकर 100 रनों से मैच हार गयी थी.
  10. 24 जून 2010 को दसवें एशिया कप के फाइनल में दिनेश कार्तिक ने 66 रनों की सर्वाधिक पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलायी थी.
  11. 22 मार्च 2012 को 11वें एशिया कप के फाइनल में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने 68 रन बनाए थे लेकिन टीम को जीत न दिला सके थे. पाकिस्तान 2 रनों से मैच जीत गया था.
  12. 8 मार्च 2014 को 12वें एशिया कप के फाइनल में मैच में फवाद आलम ने सर्वाधिक 114 रन बनाए लेकिन लहिरु थिरिमाने की 101 रनों की पारी उन पर भारी पड़ी.
  13. 6 मार्च 2016 को खेले गए 13वें एशिया कप के फाइनल में शिखर धवन ने 60 रनों की पारी खेली और भारत के 8 विकेट से जीत दिला दी थी.
  14. 28 सितंबर 2018 को खेले गए 14वें एशिया कप के फाइनल में मैच में लिटन दास ने सर्वाधिक 121 रन बनाए और मैन ऑप द मैच बने, लेकिन रोहित शर्मा की 48 रनों की पारी के साथ साथ अन्य खिलाड़ियों के दम पर भारत मैच जीत गया.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Aug 30, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.