दुबई: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आज भारत और हांगकांग (India vs Hong Kong) के बीच टूर्नामेंट का चौथा मैच खेला गया. भारत ने हांगकांग को 40 रन से हरा दिया. हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाई और हांगकांग को 193 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में हांगकांग 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बना सका, और 40 रन से हार गया. भारत इस जीत के साथ सुपर 4 में पहुंच गया.
हांगकांग को पांचवां झटका लगा, सब्स्टिटूट रवि बिश्नोई ने किनचित शाह को भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया. शाह ने 28 गेंदों में 30 रन बनाए.
15 ओवर: शाह और अली क्रीज पर
15 ओवर के बाद भारत चार विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिया है. 11वें ओवर में हांगकांग को तीसरा झटका लगा, जडेजा ने बाबर हयात को आवेश खान के हाथों कैच कराया. हयात 35 गेंदों में 41 बनाए.
10 ओवर: शाह और बाबर क्रीज पर
10 ओवर के बाद हांगकांग दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिया है. फिलहाल किनचित शाह 4 रन और बाबर हयात 37 रन बनाकर क्रीज पर हैं. हांगकांग को छठे ओवर में दूसरा झटका लगा. रविंद्र जडेजा ने निजाकत खान को रन आउट किया.
-
India qualify to the Super Four phase of #AsiaCup2022 with a convincing win 🙌🏻#INDvHK | 📝 Scorecard: https://t.co/4PnOYdeR6H pic.twitter.com/RXzWwukkbF
— ICC (@ICC) August 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India qualify to the Super Four phase of #AsiaCup2022 with a convincing win 🙌🏻#INDvHK | 📝 Scorecard: https://t.co/4PnOYdeR6H pic.twitter.com/RXzWwukkbF
— ICC (@ICC) August 31, 2022India qualify to the Super Four phase of #AsiaCup2022 with a convincing win 🙌🏻#INDvHK | 📝 Scorecard: https://t.co/4PnOYdeR6H pic.twitter.com/RXzWwukkbF
— ICC (@ICC) August 31, 2022
पांच ओवर: यासिम मुर्तजा आउट
दूसरे ओवर में 12 के स्कोर पर हांगकांग को पहला झटका लगा. अर्शदीप सिंह ने शॉर्ट बॉल पर यासिम मुर्तजा को फाइन लेग पर आवेश के हाथों कैच कराया. यासिम नौ गेंदों में नौ रन बना सके. पांच ओवर के बाद हांगकांग का स्कोर एक विकेट पर 34 रन है.
भारत की तरफ से विराट कोहली (59) और सूर्यकुमार यादव (68) ने अर्धशतकीय पारी खेली. आखिरी ओवर में सूर्यकुमार ने हारुन अरशद के गेंदों पर हैट्रिक छक्के लगाए. सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. वह 26 गेंदों में 68 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और छह छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 261.54 का रहा. आखिरी यानी 20वें ओवर में सूर्यकुमार ने चार छक्के लगाए. 20वें ओवर में भारत ने सूर्या के चार छक्कों की मदद से 26 रन जोड़े. आखिरी पांच ओवर में भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 78 रन बनाए.
-
ASIA CUP 2022. Hong Kong won the toss and elected to field. https://t.co/h2xg7etUcH #INDvHK #AsiaCup2022
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ASIA CUP 2022. Hong Kong won the toss and elected to field. https://t.co/h2xg7etUcH #INDvHK #AsiaCup2022
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022ASIA CUP 2022. Hong Kong won the toss and elected to field. https://t.co/h2xg7etUcH #INDvHK #AsiaCup2022
— BCCI (@BCCI) August 31, 2022
15 ओवर: कोहली और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर
15 ओवर के बाद भारत दो विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिया है. फिलहाल विराट कोहली 38 रन और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 14वें ओवर में केएल राहुल 39 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल को मोहम्मद गजनाफर ने स्कॉट मैककेनी के हाथों कैच कराया.
10 ओवर: कोहली और राहुल क्रीज पर
10 ओवर के बाद भारत एक विकेट के नुकसान पर 70 रन बना लिया है. फिलहाल विराट कोहली 15 रन और केएल राहुल 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पांच ओवर: कप्तान रोहित आउट
पांचवें ओवर में भारत को पहला झटका लगा. कप्तान रोहित शर्मा 13 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित को आयुष शुक्ला ने एजाज खान के हाथों कैच कराया. पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 46 रन है.
रोहित शर्मा ने हांगकांग के खिलाफ पहला रन बनाते ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. हार्दिक पांड्या की जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है.
भारतीय क्रिकेट टीम पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत है. सबसे पहले 2008 में भारत और हांगकांग की टीमें आमने-सामने हुई थीं. भारत ने 256 रनों के बड़े अंतर से मुकाबला जीत लिया था. इसके बाद 2018 में एशिया कप के ग्रुप ए मुकाबले में दोनों टीमों का सामना हुआ था. इस मैच में भी भारत को 26 रन से जीत मिली थी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
हांगकांग: निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारुन अरशद, एहसास खान, मोहम्मद गजनाफर, आयुष शुक्ला.