सिडनी [ऑस्ट्रेलिया]: स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने पांचवें दिन अंतिम दो ओवरों में बल्लेबाजी कर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चौथा एशेज टेस्ट को ड्रॉ पर समाप्त किया. वहीं ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था.
पांच मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में 3-0 पर है और पांचवां मैच शुक्रवार को होबार्ट में खेला जाएगा. वहीं ये मुकाबला एक डे/नाइट मुकाबला होगा.
तीसरे और अंतिम सेशन में 5वें दिन 174/4 पर से शुरू करते हुए, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो पारी संभाली फिर स्टोक्स (60) को नाथन लियोन द्वारा पवेलियन भेजा गया. उस वक्त तक इंग्लैंड को ड्रॉ के लिए 27.2 ओवर और खेलने थे.
दिन में 17 ओवर शेष होने के साथ, कप्तान पैट कमिंस ने अपना काम किया उन्होंने जोस बटलर (11) को लेग-बिफोर विकेट से झटका, और इंग्लैंड के लिए दिन बचाना और भी मुश्किल हो गया. उसी ओवर में कमिंस ने मार्क वुड (0) को और इंग्लैंड को 218/7 कर दिया.
बेयरस्टो और जैक लीच थोड़ी देर के लिए क्रीज पर रुके लेकिन स्कॉट बोलैंड ने एक बार फिर अपनी क्षमता साबित की उन्होंने बेयरस्टो (41) को आउट कर दिया था और ऑस्ट्रेलिया यादगार जीत दर्ज करने से सिर्फ दो विकेट दूर था जबकि इंग्लैंड को 10.2 ओवर और अपना बचाव करना था.
तीन ओवर बचे रहने पर, रोशनी में कमी पड़ गई और अंपायरों ने फैसला किया कि केवल स्पिनर ही गेंदबाजी कर सकते हैं. स्टीव स्मिथ आक्रमण में आए और 100वें ओवर की अंतिम गेंद पर उन्होंने जैक लीच (26) को आउट किया. अंत में, ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने 2 ओवरों में बल्लेबाजी करते हुए ड्रॉ करने में मदद की. ब्रॉड और एंडरसन क्रमश: 8 और 0 पर नाबाद रहे.