ETV Bharat / sports

एलिसा हीली और केशव महाराज बने ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' - Sports News

एलिसा हीली और दक्षिण अफ्रीकी पुरुष टीम के स्पिनर केशव महाराज को अप्रैल महीने के लिए सोमवार को आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.

प्लेयर ऑफ द मंथ  player of the month  International Cricket Council  Keshav Maharaj  Simon Harmer  Nat Sciver  Lisa Sthalekar  Alyssa Healy  स्पिनर केशव महाराज  Sports News  खेल समाचार
icc-s-player-of-the-month
author img

By

Published : May 9, 2022, 3:52 PM IST

दुबई: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली और दक्षिण अफ्रीकी पुरुष टीम के स्पिनर केशव महाराज को अपनी-अपनी श्रेणियों में अप्रैल महीने के लिए सोमवार को आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. हीली को अप्रैल में क्राइस्टचर्च में महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में 170 रन की मैच विजेता पारी खेली थी. यह विश्व कप के फाइनल मैच में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है.

उन्होंने आईसीसी से जारी बयान में कहा, मैं दो शानदार खिलाड़ियों से आगे रहते हुए महीने का पुरस्कार जीतने को विनम्रता से स्वीकार करती हूं. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर महाराज बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत स्वदेश में खेली गई सीरीज में टीम के जीत के नायक बनकर उभरे. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 16 विकेट लिए, जिसमें दोनों टेस्ट की दूसरी पारियों में उन्होंने सात-सात विकेट लिए थे. उनकी टीम दोनों मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रही.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: प्लेऑफ पर हुआ सवाल तो बोले MS धोनी- दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी…

केशव महाराज ने टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए 16 विकेट का योगदान दिया, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. वहीं, महाराज ने पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट के दौरान 84 रनों की शानदार पारी भी खेली थी.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान वोटिंग पैनल के सदस्य जेपी डुमिनी ने 32 वर्षीय खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, केशव महाराज का सीरीज में प्रदर्शन काफी शानदार था, वे अपनी फार्म में बरकरार रहे और इसी तरह आगे बढ़ते रहें.

यह भी पढ़ें: IPL Turning Point: हैदराबाद की हार का सिलसिला जारी, बैंगलोर ने पछाड़ा

आईसीसी हॉल ऑफ फेमर स्टालेकर ने कहा, महाराज दक्षिण अफ्रीका द्वारा खेली गई सीरीज की सफलता के एक महत्वपूर्ण अंग थे. उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर विकेट झटके, जो टीम की सफलता का मुख्य कारण बना.

दुबई: ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली और दक्षिण अफ्रीकी पुरुष टीम के स्पिनर केशव महाराज को अपनी-अपनी श्रेणियों में अप्रैल महीने के लिए सोमवार को आईसीसी का महीने का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. हीली को अप्रैल में क्राइस्टचर्च में महिला क्रिकेट विश्व कप फाइनल में 170 रन की मैच विजेता पारी खेली थी. यह विश्व कप के फाइनल मैच में किसी खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर है.

उन्होंने आईसीसी से जारी बयान में कहा, मैं दो शानदार खिलाड़ियों से आगे रहते हुए महीने का पुरस्कार जीतने को विनम्रता से स्वीकार करती हूं. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर महाराज बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत स्वदेश में खेली गई सीरीज में टीम के जीत के नायक बनकर उभरे. उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 16 विकेट लिए, जिसमें दोनों टेस्ट की दूसरी पारियों में उन्होंने सात-सात विकेट लिए थे. उनकी टीम दोनों मैच को बड़े अंतर से जीतने में सफल रही.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: प्लेऑफ पर हुआ सवाल तो बोले MS धोनी- दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी…

केशव महाराज ने टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए 16 विकेट का योगदान दिया, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था. वहीं, महाराज ने पोर्ट एलिजाबेथ में दूसरे टेस्ट के दौरान 84 रनों की शानदार पारी भी खेली थी.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज और वर्तमान वोटिंग पैनल के सदस्य जेपी डुमिनी ने 32 वर्षीय खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, केशव महाराज का सीरीज में प्रदर्शन काफी शानदार था, वे अपनी फार्म में बरकरार रहे और इसी तरह आगे बढ़ते रहें.

यह भी पढ़ें: IPL Turning Point: हैदराबाद की हार का सिलसिला जारी, बैंगलोर ने पछाड़ा

आईसीसी हॉल ऑफ फेमर स्टालेकर ने कहा, महाराज दक्षिण अफ्रीका द्वारा खेली गई सीरीज की सफलता के एक महत्वपूर्ण अंग थे. उन्होंने महत्वपूर्ण समय पर विकेट झटके, जो टीम की सफलता का मुख्य कारण बना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.