ETV Bharat / sports

IND VS AUS 2ND Test: दूसरे टेस्ट के दौरान खचाखच भरा होगा जेटली स्टेडियम, 2 दिन पहले ही सभी टिकट सोल्ड

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 4:12 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 4:37 PM IST

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाना है. लेकिन मैच से 2 दिन पहले ही स्टेडियम की सभी टिकट बिक गई हैं. स्टेडियम में करीब 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.

india vs australia second test
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट

नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा. 4 मैचों की सीरीज में भारत पहला टेस्ट (एक पारी और 132 रन) जीतकर 1-0 से आगे है. ऐसे में दिल्ली टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत बनाना चाहेगा तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में बराबरी के लिए मैदान में उतरेगी. इस बीच खबर है कि मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा. दिल्ली जेटली स्टेडियम दिसंबर 2017 के बाद पहली बार टेस्‍ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है.

डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) के संयुक्‍त सचिव रजन मनचंदा ने पीटीआई से कहा कि दिल्‍ली टेस्‍ट के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं और हमें उम्‍मीद है कि दर्शकों से स्‍टेडियम खचाखच भरा रहेगा. दिल्‍ली में काफी समय बाद टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. फैंस में इसको लेकर काफी दिलचस्‍पी है. गौरतलब है कि अरुण जेटली स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस मैच के लिए 24 हजार टिकट बिक्री के लिए रखे गए. जबकि 8 हजार टिकट डीडीसीए सदस्यों के बीच वितरित किए गए. शेष सीटों का उपयोग खेल में भाग लेने वाले वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के लिए किया जाता है. इसके अलावा कुछ सीटें खेल में सुरक्षा पहुंचाने वालों के परिवार वालों के लिए भी रिजर्व रहती है.

बता दें कि सीरीज के पहले नागपुर मैच के दौरान भी स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था. ऐसे में दिल्ली मैच के टिकट 48 घंटे पहले ही सेल हो जाने के कारण उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर है कि जो इन 2 दिनों में टिकट के लिए जद्दोजहद करते. वहीं, तीसरा टेस्ट बीसीसीआई ने धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट कर दिया है. बीसीसीआई ने यह जानकारी दी कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से 5 मार्च तक खेले जाने वाला तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच धर्मशाला की जगह इंदौर में खेला जाएगा. बता दें कि धर्मशाला का मैदान व पिच की स्थिति मैच कराने के अनुकुल नहीं है.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खुद के प्लेयर्स को फिर किया ट्रोल, कही ये बड़ी बात...

नई दिल्लीः बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से खेला जाएगा. 4 मैचों की सीरीज में भारत पहला टेस्ट (एक पारी और 132 रन) जीतकर 1-0 से आगे है. ऐसे में दिल्ली टेस्ट जीतकर भारत सीरीज में अपनी स्थिति मजबूत बनाना चाहेगा तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया टीम सीरीज में बराबरी के लिए मैदान में उतरेगी. इस बीच खबर है कि मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा. दिल्ली जेटली स्टेडियम दिसंबर 2017 के बाद पहली बार टेस्‍ट मैच की मेजबानी करने जा रहा है.

डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) के संयुक्‍त सचिव रजन मनचंदा ने पीटीआई से कहा कि दिल्‍ली टेस्‍ट के लिए सभी टिकट बिक चुके हैं और हमें उम्‍मीद है कि दर्शकों से स्‍टेडियम खचाखच भरा रहेगा. दिल्‍ली में काफी समय बाद टेस्‍ट मैच खेला जा रहा है. फैंस में इसको लेकर काफी दिलचस्‍पी है. गौरतलब है कि अरुण जेटली स्टेडियम में 40 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है. इस मैच के लिए 24 हजार टिकट बिक्री के लिए रखे गए. जबकि 8 हजार टिकट डीडीसीए सदस्यों के बीच वितरित किए गए. शेष सीटों का उपयोग खेल में भाग लेने वाले वीआईपी और वीवीआईपी लोगों के लिए किया जाता है. इसके अलावा कुछ सीटें खेल में सुरक्षा पहुंचाने वालों के परिवार वालों के लिए भी रिजर्व रहती है.

बता दें कि सीरीज के पहले नागपुर मैच के दौरान भी स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था. ऐसे में दिल्ली मैच के टिकट 48 घंटे पहले ही सेल हो जाने के कारण उन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर है कि जो इन 2 दिनों में टिकट के लिए जद्दोजहद करते. वहीं, तीसरा टेस्ट बीसीसीआई ने धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट कर दिया है. बीसीसीआई ने यह जानकारी दी कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से 5 मार्च तक खेले जाने वाला तीसरा क्रिकेट टेस्ट मैच धर्मशाला की जगह इंदौर में खेला जाएगा. बता दें कि धर्मशाला का मैदान व पिच की स्थिति मैच कराने के अनुकुल नहीं है.

ये भी पढ़ेंः IND vs AUS Test Series : ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने खुद के प्लेयर्स को फिर किया ट्रोल, कही ये बड़ी बात...

Last Updated : Feb 14, 2023, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.