नई दिल्ली : भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर दो टेस्ट की श्रृंखला के बाद इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टरशर की ओर से डिविजन दो में खेलेंगे. पूर्व भारतीय कप्तान रहाणे ने इसी महीने की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ भारतीय टीम में सफल वापसी की थी.
-
Ajinkya Rahane will be playing for Leicestershire in County 2023 after finishing series against West Indies. pic.twitter.com/sBC5hTzkpq
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ajinkya Rahane will be playing for Leicestershire in County 2023 after finishing series against West Indies. pic.twitter.com/sBC5hTzkpq
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 18, 2023Ajinkya Rahane will be playing for Leicestershire in County 2023 after finishing series against West Indies. pic.twitter.com/sBC5hTzkpq
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 18, 2023
रहाणे ने जनवरी में लीसेस्टशर के साथ करार किया था और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्हें जून से सितंबर के बीच टीम के लिए आठ प्रथम श्रेणी मैच के अलावा पूरा रॉयल लंदन कप (50 ओवर का घरेलू टूर्नामेंट) खेलना था. हालांकि भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के कारण वह इस काउंटी टीम से नहीं जुड़ पाए.
इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, 'अजिंक्य वेस्टइंडीज में दो टेस्ट (जिसके 24 जुलाई को खत्म होने की संभावना है) के बाद सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और बाकी सत्र के लिए लीसेस्टरशर से जुड़ेंगे. वह अगस्त में रॉयल लंदन कप में खेलेंगे और सितंबर में संभवत: चार काउंटी मैच खेलेंगे क्योंकि उनके सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने की उम्मीद नहीं है.
-
Ajinkya Rahane to play for Leicestershire after the West Indies Tests. pic.twitter.com/pL6Zao6UXz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ajinkya Rahane to play for Leicestershire after the West Indies Tests. pic.twitter.com/pL6Zao6UXz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2023Ajinkya Rahane to play for Leicestershire after the West Indies Tests. pic.twitter.com/pL6Zao6UXz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2023
बता दें कि रहाणे दूसरी बार काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. इससे पहले वह 2019 सत्र में हैम्पशर की ओर से खेले थे जब उन्हें 50 ओवर के विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था. डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की पहली पारी में 89 रन बनाने वाले रहाणे ने हाल ही में 83 टेस्ट में पांच हजार रन पूरे किए.
खेल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :- |
(इनपुट: पीटीआई भाषा)