ETV Bharat / sports

Ajinkya Rahane : रहाणे को IPL में अपनी शानदार फॉर्म के दम पर मिला WTC फाइनल का टिकट - भारतीय टीम

Ajinkya Rahane In WTC Final : आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टीम इंडिया में मिडिल बैटर अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया है. लेकिन सूर्यकुमार को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Ajinkya Rahane
अजिंक्य रहाणे
author img

By

Published : Apr 25, 2023, 12:44 PM IST

Updated : Apr 25, 2023, 2:00 PM IST

नई दिल्ली : अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. IPL में अजिंक्य रहाणे अच्छी लय में चल रहे हैं. इसके चलते उन्हें WTC फाइनल के टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रहाणे पिछले कुछ टाइम से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब उन्हें फिर से खुद को साबित करने का एक और मौका मिल गया है. 7 से 11 जून तक 2023 में टीम इंडिया ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी.

सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणें इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने इस लीग में अब तक पांच मैचों में 52.25 की औसत और 199.04 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से चयनकर्ताओं ने रहाणे को उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर एक और मौका दिया है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में अबतक सूर्यकुमार यादव अच्छा नहीं खेल पाए, इसके चलते सूर्या को WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.

अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर
मुंबई के टॉप बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने दूसरे रणजी सीजन में मुंबई को 38वीं बार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस टूर्नामेंट में रहाणे ने 1089 रन बनाए थे. रहाणे ने रणजी टूर्नामेंट के 2009-10 और 2010-11 सीजन में 3-3 शतक लगाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई. रहाणे ने अभी तक 82 टेस्ट मैचों की 140 पारियों में 4931 रन बनाए हैं. लेकिन रहाणे 2021-22 टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझे थे. उस दौरान रहाणे ने 15 टेस्ट मैचों में केवल 20.25 के एवरेज से रन स्कोर किए थे.

Ajinkya Rahane joins Indian team
भारतीय टीम में शामिल हुए अजिंक्य रहाणे

इन 15 टेस्ट की 27 पारियों में उन्होंने केवल 3 फिफ्टी जड़ी थी. रहाणे ने अपने करियर में 90 वनडे मैच की 87 पारियों में 2962 रन बनाए. वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 20 मैच की 20 पारियों में 375 रन स्कोर किए हैं. इसमें रहाणे का सर्वाधिक स्कोर 61 रन का रहा है. मेलबर्न में साल 29 दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट मैच खेला था. उस दौरान भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने ही संभाली थी. इस मुकाबले में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच की पहली पारी में रहाणे ने शतक लगाया था. उन्होंने 223 गेंद खेलते हुए 112 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके जड़े थे.

Team India for WTC final : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

पढ़ें- WTC Final : ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अजिंक्य रहाणे की वापसी

(आईएएनएस)

नई दिल्ली : अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के चलते डब्ल्यूटीसी फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. IPL में अजिंक्य रहाणे अच्छी लय में चल रहे हैं. इसके चलते उन्हें WTC फाइनल के टीम इंडिया में शामिल किया गया है. रहाणे पिछले कुछ टाइम से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन अब उन्हें फिर से खुद को साबित करने का एक और मौका मिल गया है. 7 से 11 जून तक 2023 में टीम इंडिया ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला करेगी.

सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है. टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणें इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार परफॉर्म कर रहे हैं. उन्होंने इस लीग में अब तक पांच मैचों में 52.25 की औसत और 199.04 की स्ट्राइक रेट से 209 रन बनाए हैं. श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से चयनकर्ताओं ने रहाणे को उनके आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर एक और मौका दिया है. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में अबतक सूर्यकुमार यादव अच्छा नहीं खेल पाए, इसके चलते सूर्या को WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.

अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर
मुंबई के टॉप बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने दूसरे रणजी सीजन में मुंबई को 38वीं बार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. इस टूर्नामेंट में रहाणे ने 1089 रन बनाए थे. रहाणे ने रणजी टूर्नामेंट के 2009-10 और 2010-11 सीजन में 3-3 शतक लगाए थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में इमर्जिंग प्लेयर्स टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई. रहाणे ने अभी तक 82 टेस्ट मैचों की 140 पारियों में 4931 रन बनाए हैं. लेकिन रहाणे 2021-22 टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझे थे. उस दौरान रहाणे ने 15 टेस्ट मैचों में केवल 20.25 के एवरेज से रन स्कोर किए थे.

Ajinkya Rahane joins Indian team
भारतीय टीम में शामिल हुए अजिंक्य रहाणे

इन 15 टेस्ट की 27 पारियों में उन्होंने केवल 3 फिफ्टी जड़ी थी. रहाणे ने अपने करियर में 90 वनडे मैच की 87 पारियों में 2962 रन बनाए. वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 20 मैच की 20 पारियों में 375 रन स्कोर किए हैं. इसमें रहाणे का सर्वाधिक स्कोर 61 रन का रहा है. मेलबर्न में साल 29 दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने टेस्ट मैच खेला था. उस दौरान भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे ने ही संभाली थी. इस मुकाबले में इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच की पहली पारी में रहाणे ने शतक लगाया था. उन्होंने 223 गेंद खेलते हुए 112 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इस पारी में 12 चौके जड़े थे.

Team India for WTC final : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट.

पढ़ें- WTC Final : ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया की घोषणा, अजिंक्य रहाणे की वापसी

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 25, 2023, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.