जामनगरः गुजरात के जामनगर में भारत के पूर्व बल्लेबाज सलीम दुर्रानी की अंतिम यात्रा निकाली गई. उनके आवास से निकली अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजय जडेजा जामनगर पहुंचे. पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने सलीम दुर्रानी के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. अजय जडेजा ने सलीम दुर्रानी की कब्र पर फूल चढ़ाकर उन्हें नमन किया. गौरतलब है कि सलीम दुर्रानी और अजय जडेजा के बीच पुराना रिश्ता था. अजय जडेजा दिल्ली से फ्लाइट के जरिए राजकोट आए और राजकोट से कार से जामनगर पहुंचे थे. वहीं, महान क्रिकेटर सलीम दुर्रानी के अंतिम यात्रा में जामनगर जिला संघ के पदाधिकारी भी परिवार के साथ शामिल हुए.
वहीं, महान क्रिकेटर के निधन पर आईपीएल के आज के दोनों मैचों (सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) में दो-दो मिनट का मौन रखा गया और महान क्रिकेटर की आत्मा को शांति देने के लिए श्रद्धांजलि दी गई. सलीम दुर्रानी 13 साल तक भारत के लिए खेले. वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने दुर्रानी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अनुग्रह, स्वभाव और जुनून के साथ खेला. उन्होंने कहा कि उनके गुजरने पर हमने भारत के प्रतिष्ठित क्रिकेट हीरों में से एक को खो दिया है.
वहीं, बीसीसीआई मानद सचिव जय शाह ने कहा कि सलीम दुर्रानी के भारतीय क्रिकेट के प्रति योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके निधन से, हमने भारतीय क्रिकेट का एक रत्न खो दिया है. जयशाह ने कहा कि उनकी आकर्षक बल्लेबाजी शैली और उनकी समग्र आभा ने उन्हें विशेष बना दिया. BCCI दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है और परिवार और उनके चाहने वालों के दुख को साझा करता है.
ये भी पढ़ेंः Narendra Modi Pay Tributes : मोदी सलीम दुर्रानी से मिलकर हुए थे प्रभावित