नई दिल्ली : अफगानिस्तान ने टी20 क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान के विरुद्ध जीत दर्ज की. अफगानिस्तान ने शुक्रवार को पाकिस्तान को छह विकेट से रौंदा. आज सीरीज का दूसरा मुकाबला है. अफगानिस्तान आज मैच जीत जाता है तो वो पाकिस्तान के खिलाफ पहली टी20 सीरीज जीत जाएगा. टी20 अंतरराष्ट्रीय में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने पहली बार पाकिस्तान को रौंदा है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 92 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में मैदान में उतरी अफगानिस्तान टीम ने चार विकेट खोकर 17.5 ओवर में 98 रन बना जीत दर्ज की. पाकिस्तान के मो. हैरिस और सईम अयूब ने ओपनिंग की. लेकिन दोनों अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर तक टिक नहीं पाये. हैरिस 6 और अयूब 17 रन बनाकर चलते बने.
अबदुल्लाह शफीक बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. तैयब ताहिर 16 रन और आजम खान भी खाता नहीं खोल पाये. शदाब खान 12, इमाद वसीम 18, नसीम शाह और फहीम अशरफ दो-दो रन बना सके. जमान खान 8 इहसानुल्लाह 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे. अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 6, गुलबदीन नायब 0, रहमानुल्लाह गुरबाज ने 16 और करीम जनत ने 7 रन जड़े. मो. नबी 38 और नजीबुल्लाह जादरान ने 17 रन रन बनाए. अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, फजलहक फारुकी और मुजीब उर रहमान ने 2-2 और राशिद खान नवीन उल हक और अजमतुल्लाह उमरजई ने 1-1 विकेट लिया.
अफगानिस्तान की टीम :
राशिद खान ( कप्तान ), अफसार जजई ( विकेटकीपर बल्लेबाज ), अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद, फजलहक फारूकी, गुलबदीन नायब, इब्राहिम जादरान, करीम जनत, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन उल हक, नूर अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज ( विकेटकीपर बल्लेबाज ) सेदिकुल्ला अटल, शराफुद्दीन अशरफ, उस्मान गनी.
पाकिस्तान की टीम :
अब्दुल्ला शफीक, आजम खान ( विकेट कीपर ), शादाब खान ( कप्तान ), इफ्तिखार अहमद, फहीम अशरफ, मोहम्मद हारिस, इमाद वसीम, मोहम्मद वसीम, इहसानुल्लाह, नसीम शाह, शान मसूद, तैय्यब ताहिर, मोहम्मद नवाज, सईम अयूब, जमान खान.
इसे भी पढ़ें- Afghanistan Created History : अफगानिस्तान ने पहली बार टी20 में पाकिस्तान को रौंदा