ETV Bharat / sports

Team India New Jersey : भारतीय क्रिकेट टीम की नई जर्सी हुई लॉन्च, तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग डिजाइन - wtc final 2023

टीम इंडिया के नए जर्सी पार्टनर एडिडास ने तीनों फॉर्मेट के लिए अलग-अलग डिजाइन की जर्सी लॉन्च कर दी है. टीम इंडिया WTC final 2023 में नई जर्सी में मैदान पर खेलने उतरेगी.

Team India New Adidas Jersey launched
टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 8:30 PM IST

मुंबई : टीम इंडिया की नई जर्सी को दुनिया के सबसे मशहूर स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास ने आज काफी इंतजार के बाद लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इसकी जानकारी दी. एडिडास ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की तीन अलग-अलग जर्सी लॉन्च की है. कंपनी ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में तीनों विशाल जर्सियों को ड्रोन की मदद से हवा में उड़ाकर प्रदर्शित किया. बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में एडिडास के साथ साल 2028 तक के लिए कॉन्टेक्ट साइन किया है.

तीनों जर्सी के अलग रंग और अलग डिजाइन
एडिडास ने टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की 3 अलग-अलग जर्सी लॉन्च की है. तीनों जर्सी के कंधों पर एडिडास की तीन पट्टीयां बनीं हुई हैं. टी20 के लिए लॉन्च की गई जर्सी कॉलरलेस है और डार्क ब्लू कलर की है. वनडे के लिए लाइट ब्लू कलर की जर्सी लॉन्च की है. वहीं टेस्ट के लिए सफेद रंग की जर्सी लॉन्च हुई है. एडिडास ने टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट भी कुछ दिन पहले ही लॉन्च की थी, जिसे पहनकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इंग्लैंड में अभ्यास करने में जुटे हैं.

बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल' में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC final 2023) खेलना है. जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी कड़ी मेहनत करने में जुटे हैं. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंची है. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों को भरोसा है कि उनकी टीम इस बार आईसीसी टेस्ट गदा जीतकर 10 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेगी.

WTC final 2023 से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

मुंबई : टीम इंडिया की नई जर्सी को दुनिया के सबसे मशहूर स्पोर्ट्सवियर ब्रांड एडिडास ने आज काफी इंतजार के बाद लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इसकी जानकारी दी. एडिडास ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की तीन अलग-अलग जर्सी लॉन्च की है. कंपनी ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में तीनों विशाल जर्सियों को ड्रोन की मदद से हवा में उड़ाकर प्रदर्शित किया. बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में एडिडास के साथ साल 2028 तक के लिए कॉन्टेक्ट साइन किया है.

तीनों जर्सी के अलग रंग और अलग डिजाइन
एडिडास ने टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया की 3 अलग-अलग जर्सी लॉन्च की है. तीनों जर्सी के कंधों पर एडिडास की तीन पट्टीयां बनीं हुई हैं. टी20 के लिए लॉन्च की गई जर्सी कॉलरलेस है और डार्क ब्लू कलर की है. वनडे के लिए लाइट ब्लू कलर की जर्सी लॉन्च की है. वहीं टेस्ट के लिए सफेद रंग की जर्सी लॉन्च हुई है. एडिडास ने टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट भी कुछ दिन पहले ही लॉन्च की थी, जिसे पहनकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले इंग्लैंड में अभ्यास करने में जुटे हैं.

बता दें कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 से 11 जून के बीच इंग्लैंड के 'द ओवल' में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC final 2023) खेलना है. जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी कड़ी मेहनत करने में जुटे हैं. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार WTC फाइनल में पहुंची है. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रशंसकों को भरोसा है कि उनकी टीम इस बार आईसीसी टेस्ट गदा जीतकर 10 साल से चले आ रहे आईसीसी ट्रॉफी के सूखे को खत्म करेगी.

WTC final 2023 से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें :-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.