नई दिल्ली : भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. दुनिया के किसी भी मैदान पर वह गेंद को घुमाने और बल्लेबाज को अपनी फिरकी के चंगुल में फंसाने में माहिर है. चहल टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज भी हैं. लेकिन रविवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 5 मैचों की टी20 सीरीज के निर्णायक मुकाबले में चहल की खूब पिटाई हुई. उन्होंने 4 ओवर में 51 रन खर्च कर दिए और 5 लंबे छक्के भी खाए. इसी के साथ चहल के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया.
चहल ने नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज युजवेंद्र चहल के नाम अब एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ चुका है. चहल अब टी20I के इतिहास में न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के खाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. भारत के लिए 80 टी20I मैचों में खेलते हुए चहल ने अब तक 129 छ्क्के खाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने 98 टी20I में खेलते हुए 129 छक्के खाए हैं. ये दोनों गेंदबाज दुनिया के सबसे शानदार स्पिनरों में से एक हैं. लेकिन सबसे ज्यादा खाने का रिकॉर्ड बनाना दोनों के लिए ही शर्म की बात है.
कैसा रहा है चहल का टी20I करियर
युजवेंद्र चहल का टी20I करियर बेहद ही शानदार रहा है. चहल भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने 80 टी20I मैचों में कुल 96 विकेट चटकाए हैं. उनका इकॉनमी रेट 8.19 का है, जो टी20 के लिहाज से काफी अच्छा है. 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट उनका सबसे बेहतरीन स्पेल है.
-
Yuzvendra Chahal is inching closer to becoming the first to reach 100 T20I wickets for India 🇮🇳 pic.twitter.com/JjudcO8SB2
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Yuzvendra Chahal is inching closer to becoming the first to reach 100 T20I wickets for India 🇮🇳 pic.twitter.com/JjudcO8SB2
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 5, 2023Yuzvendra Chahal is inching closer to becoming the first to reach 100 T20I wickets for India 🇮🇳 pic.twitter.com/JjudcO8SB2
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 5, 2023