मेलबर्न: कनाडाई टेनिस स्टार और 2019 यूएस ओपन चैंपियन बियांका आंद्रीस्कू मानसिक स्वास्थ्य के कारण मंगलवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं. आंद्रीस्कू, जो अक्टूबर 2019 में दुनिया की नंबर 4 की खिलाड़ी थीं.
![खेल समाचार Sports News US Open champion यूएस ओपन चैंपियन बियांका आंद्रीस्कू ऑस्ट्रेलियन ओपन Australian Open bianca andreescu US Open Champion](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13842540_bianca-andreescu.jpg)
बता दें, वर्तमान में 46वें नंबर पर खिसक गईं हैं. उन्होंने ट्विटर पर कहा, वह बहुत दिनों से अच्छा महसूस नहीं कर रही हैं, खासकर अभ्यास के दौरान.
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के ये खिलाड़ी चुनौती देने को तैयार
आंद्रीस्कू ने कहा, जैसा कि आप सभी जानते हैं, पिछले दो साल मेरे लिए कई कारणों से बहुत चुनौतीपूर्ण रहे हैं. विशेष रूप से इस साल मैंने कई सप्ताह आइसोलेशन क्वॉरेंटाइन में बिताए, जिसने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित किया.
- — Bianca (@Bandreescu_) December 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Bianca (@Bandreescu_) December 6, 2021
">— Bianca (@Bandreescu_) December 6, 2021
आंद्रीस्कू ने आगे कहा, बहुत दिनों से मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा थी. खासकर जब मैं अभ्यास कर रही थी. मैं काफी समस्याओं से जूझ रही थी. वहीं आइसोलेशन और क्वॉरेंटाइन ने मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभावित किया. इसलिए मैंने ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होने का फैसला किया.