नई दिल्ली: 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य और पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है.
निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई. मदनलाल, कपिल देव समेत कई क्रिकेटरों ने निधन पर दुख जताया है.
-
Prayers for the peace of Yashpal Sharma Ji’s soul. A respected name in cricket fraternity and part of the 83 World Cup glory. Om Shanti 🙏#RestInPeace 🙏
— Parvinder Awana (@ParvinderAwana) July 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Prayers for the peace of Yashpal Sharma Ji’s soul. A respected name in cricket fraternity and part of the 83 World Cup glory. Om Shanti 🙏#RestInPeace 🙏
— Parvinder Awana (@ParvinderAwana) July 13, 2021Prayers for the peace of Yashpal Sharma Ji’s soul. A respected name in cricket fraternity and part of the 83 World Cup glory. Om Shanti 🙏#RestInPeace 🙏
— Parvinder Awana (@ParvinderAwana) July 13, 2021
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल ने अपने साथी खिलाड़ी के निधन पर कहा कि वो विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि ऐसा हुआ है. हमने पंजाब से खेल की शुरुआत की थी, फिर वर्ल्डकप में हम एक साथ खेले.
यशपाल शर्मा ने भारत के लिए कुल 37 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने करीब 34 की औसत से 1606 रन बनाए थे. वहीं, कुल 42 वनडे मैच में यशपाल शर्मा ने 883 रन बनाए थे.