ETV Bharat / sports

बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में समीकरण बदलने की कोशिश करेंगे सिंधू और श्रीकांत - बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स

भारत के चोटी के बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू और किदाम्बी श्रीकांत पिछले दो सप्ताह के निराशाओं को भुलाकर बुधवार से होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में नये सिरे से शुरुआत करेंगे.

PV Sindhu and Kidambi Srikanth
PV Sindhu and Kidambi Srikanth
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 2:28 PM IST

बैंकॉक: विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू को चीनी ताइपै की ताइ जु यिंग तथा थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. सिंधू की कोरोना वायरस के कारण लंबे विश्राम के बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी अपेक्षित नहीं रही. वो एशिया चरण के पहले टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन के पहले दौर में हार गयी थी.

  • 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐓𝐎𝐔𝐑 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐒🔥

    🇮🇳will be represented by @Pvsindhu1 & @srikidambi, here is a training video of the players ahead of the HSBC BWF World Tour Finals in🇹🇭

    🗓: Jan 27-31,2021

    🗓Draw: Jan 26, 2021

    🔴Draw Live Stream: BWF Facebook Page & YouTube#WorldTourFinals pic.twitter.com/PLYJlcjgZl

    — BAI Media (@BAI_Media) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले सप्ताह दूसरे टूर्नामेंट में उन्हें क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें अब इन हार को भुलाकर नये सिरे से शुरुआत करनी होगी. उन्हें पहले मैच में ताइ जु यिंग का सामना करना है जो थाईलैंड ओपन की दोनों प्रतियोगिताओं के फाइनल्स में पहुंची थी.

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को पुरुष वर्ग में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन, चीनी ताइपै के वांग जु वेइ और हांगकांग के एनजी का लोंग एंगुस के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. श्रीकांत ने हाल में कोर्ट पर अधिक समय नहीं बिताया है. वो थाईलैंड ओपन के पहले टूर्नामेंट में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे दौर के मैच से पहले हट गए थे, जबकि कमरे में उनके साथ रह रहे बी साई प्रणीत के कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन्हें दूसरे टूर्नामेंट से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

भारत के दोनों खिलाड़ियों के लिए हाल के प्रदर्शन और उनके आपसी रिकॉर्ड को देखते हुए चुनौती आसान नहीं होगी. सिंधू का ताइ जु यिंग के खिलाफ 5-15 का निराशाजनक रिकॉर्ड है जबकि रतचानोक ने इस भारतीय के खिलाफ पिछले सप्ताह क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर रिकार्ड 5-4 से अपने पक्ष में कर दिया. पोर्नपावी के खिलाफ सिंधू का रिकार्ड 3-1 से बेहतर है.

ये भी पढ़ें- बीएआई ने अनिवार्य पृथकवास समय घटाया, श्रीकांत ने फिर ट्रेनिंग शुरू की

पुरुष एकल में श्रीकांत ने पहले दौर के अपने प्रतिद्वंद्वी एंडरसन को 2017 में हराया था लेकिन डेनमार्क का खिलाड़ी अब काफी बेहतर बन चुका है और विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. श्रीकांत को अगला मैच वांग के खिलाफ खेलना है. उनके खिलाफ उनका 3-0 का रिकॉर्ड है जबकि एंगस के खिलाफ मुकाबला अभी 2-2 से बराबरी पर है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाले दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे.

बैंकॉक: विश्व चैंपियन और ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू को चीनी ताइपै की ताइ जु यिंग तथा थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन और पोर्नपावी चोचुवोंग के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. सिंधू की कोरोना वायरस के कारण लंबे विश्राम के बाद अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन में वापसी अपेक्षित नहीं रही. वो एशिया चरण के पहले टूर्नामेंट थाईलैंड ओपन के पहले दौर में हार गयी थी.

  • 𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐓𝐎𝐔𝐑 𝐅𝐈𝐍𝐀𝐋𝐒🔥

    🇮🇳will be represented by @Pvsindhu1 & @srikidambi, here is a training video of the players ahead of the HSBC BWF World Tour Finals in🇹🇭

    🗓: Jan 27-31,2021

    🗓Draw: Jan 26, 2021

    🔴Draw Live Stream: BWF Facebook Page & YouTube#WorldTourFinals pic.twitter.com/PLYJlcjgZl

    — BAI Media (@BAI_Media) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पिछले सप्ताह दूसरे टूर्नामेंट में उन्हें क्वार्टर फाइनल में पूर्व विश्व चैंपियन रतचानोक से सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें अब इन हार को भुलाकर नये सिरे से शुरुआत करनी होगी. उन्हें पहले मैच में ताइ जु यिंग का सामना करना है जो थाईलैंड ओपन की दोनों प्रतियोगिताओं के फाइनल्स में पहुंची थी.

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत को पुरुष वर्ग में डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन, चीनी ताइपै के वांग जु वेइ और हांगकांग के एनजी का लोंग एंगुस के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. श्रीकांत ने हाल में कोर्ट पर अधिक समय नहीं बिताया है. वो थाईलैंड ओपन के पहले टूर्नामेंट में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण दूसरे दौर के मैच से पहले हट गए थे, जबकि कमरे में उनके साथ रह रहे बी साई प्रणीत के कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन्हें दूसरे टूर्नामेंट से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

भारत के दोनों खिलाड़ियों के लिए हाल के प्रदर्शन और उनके आपसी रिकॉर्ड को देखते हुए चुनौती आसान नहीं होगी. सिंधू का ताइ जु यिंग के खिलाफ 5-15 का निराशाजनक रिकॉर्ड है जबकि रतचानोक ने इस भारतीय के खिलाफ पिछले सप्ताह क्वार्टर फाइनल मैच जीतकर रिकार्ड 5-4 से अपने पक्ष में कर दिया. पोर्नपावी के खिलाफ सिंधू का रिकार्ड 3-1 से बेहतर है.

ये भी पढ़ें- बीएआई ने अनिवार्य पृथकवास समय घटाया, श्रीकांत ने फिर ट्रेनिंग शुरू की

पुरुष एकल में श्रीकांत ने पहले दौर के अपने प्रतिद्वंद्वी एंडरसन को 2017 में हराया था लेकिन डेनमार्क का खिलाड़ी अब काफी बेहतर बन चुका है और विश्व में तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है. श्रीकांत को अगला मैच वांग के खिलाफ खेलना है. उनके खिलाफ उनका 3-0 का रिकॉर्ड है जबकि एंगस के खिलाफ मुकाबला अभी 2-2 से बराबरी पर है. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाले दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.