बर्मिंघम: मौजूदा चैंपियन डेनमार्क के एक्सेलसन ने हमवतन एंडर्स एंटोनसन को 16-21, 21-7 और 21-17 से हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.
27 साल के एक्सेलसन जनवरी में हमवतन एंटोनसन के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला थाइलैंड में हार गए थे.
पूर्व विश्व चैंपियन ने इस जीत के बाद कहा, "इस जीत के मेरे लिए बहुत मायने हैं. ऑल इंग्लैंड टूर सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक है. ये उन टूर्नामेंटों में से एक है जिसे आप वास्तव में जीतना चाहते हैं. मैंने पिछले साल इसे जीता था और अब मेरे पास इसे फिर से जीतने का मौका है."
ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे
फाइनल में अब एक्सेलसन का सामना मलेशिया के ली जी जिया से होगा, जो पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं. जिया ने डेनमार्क के मार्क केलजोउ को 21-13, 21-17 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया.