ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : जूनियर चैम्पियनशिप से बाहर हुईं गायत्री गोपीचंद - मालविका बानसोद

शीर्ष वरीय तेलंगाना की पी. गायत्री गोपीचंद अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई हैं.

Gayatri Gopichand
author img

By

Published : May 26, 2019, 8:18 AM IST

चेन्नई : गायत्री को 16वीं सीड दिल्ली की आशी रावत ने कड़े मुकाबले में मात दी. वहीं बालक वर्ग में तमिलनाडु के सतीश कुमार को मणिपुर के मेइसनाम मेइराबा ने हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.

सुदीरमन कप: थाईलैंड पर एकतरफा जीत दर्ज कर चीन ने फाइनल मे बनाई जगह

सेमीफाइनल में गायत्री को आशी से 16-21, 7-21 से मात खानी पड़ी. वहीं मेइसनाम ने सतीश को 21-13, 21-11 से मात दी. गायत्री ने क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की स्मित तोशनीवाल को 21-16, 21-11 से मात दे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह अंतिम-4 में अपने विजयी क्रम को आगे नहीं रख पाई.

पी. गायत्री गोपीचंद
पी. गायत्री गोपीचंद


आशी को तीसरी सीड मालविका के रिटायर्ड हर्ट हो जाने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश मिला था. जिस समय मालविका ने कोर्ट छोड़ा उस समय आशी 21-17, 12-6 से आगे थीं. वहीं सतीश ने आंध्र प्रदेश के शरथ को 10-21, 21-16, 21-12 से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. मेइसनाम ने असम के इमान सोनोवाल को 24-22, 21-16 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

चेन्नई : गायत्री को 16वीं सीड दिल्ली की आशी रावत ने कड़े मुकाबले में मात दी. वहीं बालक वर्ग में तमिलनाडु के सतीश कुमार को मणिपुर के मेइसनाम मेइराबा ने हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.

सुदीरमन कप: थाईलैंड पर एकतरफा जीत दर्ज कर चीन ने फाइनल मे बनाई जगह

सेमीफाइनल में गायत्री को आशी से 16-21, 7-21 से मात खानी पड़ी. वहीं मेइसनाम ने सतीश को 21-13, 21-11 से मात दी. गायत्री ने क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की स्मित तोशनीवाल को 21-16, 21-11 से मात दे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह अंतिम-4 में अपने विजयी क्रम को आगे नहीं रख पाई.

पी. गायत्री गोपीचंद
पी. गायत्री गोपीचंद


आशी को तीसरी सीड मालविका के रिटायर्ड हर्ट हो जाने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश मिला था. जिस समय मालविका ने कोर्ट छोड़ा उस समय आशी 21-17, 12-6 से आगे थीं. वहीं सतीश ने आंध्र प्रदेश के शरथ को 10-21, 21-16, 21-12 से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. मेइसनाम ने असम के इमान सोनोवाल को 24-22, 21-16 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.

Intro:Body:

शीर्ष वरीय तेलंगाना की पी. गायत्री गोपीचंद अखिल भारतीय जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार कर बाहर हो गई हैं.



चेन्नई : उन्हें 16वीं सीड दिल्ली की आशी रावत ने कड़े मुकाबले में मात दी. वहीं बालक वर्ग में तमिलनाडु के सतीश कुमार को मणिपुर के मेइसनाम मेइराबा ने हरा कर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया.



सेमीफाइनल में गायत्री को आशी से 16-21, 7-21 से मात खानी पड़ी। वहीं मेइसनाम ने सतीश को 21-13, 21-11 से मात दी. गायत्री ने क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र की स्मित तोशनीवाल को 21-16, 21-11 से मात दे सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन वह अंतिम-4 में अपने विजयी क्रम को आगे नहीं रख पाई.

आशी को तीसरी सीड मालविका के रिटायर्ड हर्ट हो जाने के कारण सेमीफाइनल में प्रवेश मिला था. जिस समय मालविका ने कोर्ट छोड़ा उस समय आशी 21-17, 12-6 से आगे थीं.

वहीं सतीश ने आंध्र प्रदेश के शरथ को 10-21, 21-16, 21-12 से मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. मेइसनाम ने असम के इमान सोनोवाल को 24-22, 21-16 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.