ETV Bharat / sports

जूनियर चैम्पियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में तन्मोय, तस्नीम - तन्मोय

एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अंडर-15 वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के तन्मोय और तस्नीम प्रवेश कर चुके हैं.

junior badminton championship
junior badminton championship
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 10:40 PM IST

सुराबाया : भारत के तन्मोय बोरहा और तस्नीम मीर ने गुरुवार को एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अंडर-15 वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. असम के रहने वाले तन्मोय ने मलेशिया के रमानो फेरडीनान को तीसरे दौर के मैच में 21-17, 15-21, 21-14 से हरा दिया. वहीं गुजरात के तस्नीम ने इंडोनेशिया के ही कानाया पुत्री को 21-11, 21-15 से मात दी.

युगल वर्ग में भी तन्मोय ने लक्ष्य शर्मा के साथ मिलकर जीत दर्ज की और जापान के रयूडाई कोनटा और हारुटो तेराउची को 21-8, 21-17 से हरा दिया.

junior badminton championship
एशियन बैडमिंटन का लोगो

वहीं, लड़कियों के अंडर-15 एकल वर्ग में तारा शर्मा ने तीसरी सीड सिंगापुर की ली शिनयी मेगन को कड़े मुकाबले में 22-20, 21-14 से मात दी.

अंडर-17 वर्ग में वरुण कपूर ने भी अंतिम-16 में जगह बना ली है. वरुण ने लड़कों के एकल वर्ग में वियतनाम के थान्ह डाट बुई को 21-9, 21-12 से हरा दिया. 12वीं सीड प्रणव राव गंधाम और मेघना रेड्डी हालांकि अंडर-17 वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल नहीं हो सके.

लड़कों में प्रणव को चीनी ताइपे के हू यू ची के हाथों 13-21, 21-16, 14-21 से मात खानी पड़ी. मेघना को जापान की सोरानो योशिकावा ने 21-16, 21-13 से हराया.

सुराबाया : भारत के तन्मोय बोरहा और तस्नीम मीर ने गुरुवार को एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अंडर-15 वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. असम के रहने वाले तन्मोय ने मलेशिया के रमानो फेरडीनान को तीसरे दौर के मैच में 21-17, 15-21, 21-14 से हरा दिया. वहीं गुजरात के तस्नीम ने इंडोनेशिया के ही कानाया पुत्री को 21-11, 21-15 से मात दी.

युगल वर्ग में भी तन्मोय ने लक्ष्य शर्मा के साथ मिलकर जीत दर्ज की और जापान के रयूडाई कोनटा और हारुटो तेराउची को 21-8, 21-17 से हरा दिया.

junior badminton championship
एशियन बैडमिंटन का लोगो

वहीं, लड़कियों के अंडर-15 एकल वर्ग में तारा शर्मा ने तीसरी सीड सिंगापुर की ली शिनयी मेगन को कड़े मुकाबले में 22-20, 21-14 से मात दी.

अंडर-17 वर्ग में वरुण कपूर ने भी अंतिम-16 में जगह बना ली है. वरुण ने लड़कों के एकल वर्ग में वियतनाम के थान्ह डाट बुई को 21-9, 21-12 से हरा दिया. 12वीं सीड प्रणव राव गंधाम और मेघना रेड्डी हालांकि अंडर-17 वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल नहीं हो सके.

लड़कों में प्रणव को चीनी ताइपे के हू यू ची के हाथों 13-21, 21-16, 14-21 से मात खानी पड़ी. मेघना को जापान की सोरानो योशिकावा ने 21-16, 21-13 से हराया.

Intro:Body:

जूनियर चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में तन्मोय, तस्नीम





सुराबाया : भारत के तन्मोय बोरहा और तस्नीम मीर ने गुरुवार को एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अंडर-15 वर्ग में प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. असम के रहने वाले तन्मोय ने मलेशिया के रमानो फेरडीनान को तीसरे दौर के मैच में 21-17, 15-21, 21-14 से हरा दिया. वहीं गुजरात के तस्नीम ने इंडोनेशिया के ही कानाया पुत्री को 21-11, 21-15 से मात दी.



युगल वर्ग में भी तन्मोय ने लक्ष्य शर्मा के साथ मिलकर जीत दर्ज की और जापान के रयूडाई कोनटा और हारुटो तेराउची को 21-8, 21-17 से हरा दिया.



वहीं, लड़कियों के अंडर-15 एकल वर्ग में तारा शर्मा ने तीसरी सीड सिंगापुर की ली शिनयी मेगन को कड़े मुकाबले में 22-20, 21-14 से मात दी।



अंडर-17 वर्ग में वरुण कपूर ने भी अंतिम-16 में जगह बना ली है। वरुण ने लड़कों के एकल वर्ग में वियतनाम के थान्ह डाट बुई को 21-9, 21-12 से हरा दिया। 12वीं सीड प्रणव राव गंधाम और मेघना रेड्डी हालांकि अंडर-17 वर्ग में अपने-अपने मुकाबले जीतने में सफल नहीं हो सके।



लड़कों में प्रणव को चीनी ताइपे के हू यू ची के हाथों 13-21, 21-16, 14-21 से मात खानी पड़ी। मेघना को जापान की सोरानो योशिकावा ने 21-16, 21-13 से हराया।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.