बासेल : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल बुधवार को स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गई है. इसके अलावा पुरुष एकल में पारुपल्ली कश्यप की भी टूर्नामेंट में शुरुआत हार के साथ हुई.
ये भी पढ़े- Swiss Open: यिगित को हराकर दूसरे राउंड में पहुंची सिंधु
ओलंपिक पदक विजेता नेहवाल को 58 मिनट तक चले मुकाबले में थाइलैंड के फाइटापोर्न चियावन ने 16-21, 21-17, 21-23 से हराया. जबकि कश्यप सीधे गेमों में स्पेन के पाब्लो अबियान से 15-21, 10-21 से हार गए.
वहीं, भारत के किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा, बी साई प्रणीत और अजय जयराम ने अपनी विजयी शुरुआत करते हुए यहां जारी स्विस ओपन के दूसरे दौर में बुधवार को जगह बना ली.
ये भी पढ़े- नागल की ATP करियर की सबसे बड़ी जीत, दुनिया के 22वें नंबर के खिलाड़ी को हराया
चौथी सीड श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हवमतन और सौरभ के भाई समीर वर्मा को 18-21, 21-18, 21-11 से मात दी. इसके अलावा विश्व रैंकिंग में 32वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने अपने पहले दौर के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-131 स्विटजरलैंड के क्रिस्टियन क्रिचमेयर को हराया. सौरभ ने 43 मिनट तक चले मुकाबले में क्रिस्टियन को 21-19, 21-18 से पराजित किया.
प्रणीत ने 38 मिनट तक चले मुकाबले में इजराएल के मिशा जिल्बरमैन को 21-11,21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
वर्ल्ड नंबर-60 जयराम ने वर्ल्ड नंबर-29 थाईलैंड के सिथिकॉम थॉमसैन को 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12 21-13 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.
एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन और समीर वर्मा को टूर्नामेंट के पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा और वे पुरुषों की एकल स्पर्धा के पहले दौर से ही बाहर हो गए.