हैदराबाद: गुंटूर के 26 साल के खिलाड़ी श्रीकांत इस बार 20 जनवरी से नौ फरवरी तक होने वाले पीबीएल के आगामी सत्र में भाग नहीं लेंगे. उन्होंने बेंगलुरु रैपटर्स को पीबीएल के पिछले सत्र में खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.
श्रीकांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "आगे कड़े टूर्नामेंट है. मुझे पूरी सजगता से उम्मीदों को पूरा करना है. इसलिए, मैं इस वर्ष पीबीएल में नहीं खेलूंगा ताकि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं पर पर अधिक ध्यान दे पाऊं. बेंगलुरु रैप्टर्स को मेरी शुभकामनाएं. उम्मीद है आगामी सत्र भी शानदार होगा."
सायना भी नहीं खेलेंगी पीबीएल का आगामी सत्र
इससे पहले लंदन ओलंपिक 2012 में कांस्य पदक जीतने वाली सायना नेहवाल ने भी अंतरराष्ट्रीय सत्र के लिए खुद को तैयार करने के लिए पीबीएल के आगामी सत्र से नाम वापस ले लिया था.
सायना ने ट्विटर पर लिखा था, "मैं पीबीएल के पांचवें सीजन में हिस्सा नहीं ले पाऊंगी. मैं इस साल अधिकतर समय तक चोटों से जूझती रही हूं और मैं आगे की बेहतर तैयारी के लिए पीबीएल के दौरान थोड़ा समय लेना चाहती हूं. इसके लिए मैं अपने सभी फैन्स से माफी मांगना चाहती हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अगले साल पीबीएल का हिस्सा बनूंगी."
सायना फिलहाल, अपने करियर के बेहद खराब दौर से गुजर रही है. उन्हें पिछले छह में से पांच टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हार झेलनी पड़ी है.