नई दिल्ली : सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के उपविजेता भारत के सौरभ वर्मा ने मंगलवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ताजा रैंकिंग में 29वां स्थान हासिल किया है जो उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.
सौरभ का ये सीजन शानदार रहा है. वे बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 टूर्नामेंट के दो खिताब अपने नाम करने में सफल रहे हैं. उन्होंने ये दोनों टूर्नामेंट हैदरबाद के अलावा वियतनाम में स्लोवेनिया अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के तौर पर जीते थे.
ये भी पढ़े- पी वी सिंधू ने BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए किया क्वालीफाई
महिला खिलाड़ी अश्मिता चालिहा ने भी 18 स्थानों की छलांग लगा शीर्ष-100 में प्रवेश कर लिया है.
किदाम्बी श्रीकांत और बी. साई प्रणीत क्रमश: 12वें और 11वें नंबर पर कायम हैं.