ETV Bharat / sports

जूनियर चैंपियनशिप: सामिया इमाद फारूकी और मेइसनाम मेइराबा ने किया खिताब पर कब्जा

ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में सामिया इमाद फारूकी ने लड़कियों और मेइसनाम मेइराबा ने लड़कों के वर्ग में खिताब जीत लिया.

author img

By

Published : May 26, 2019, 7:27 PM IST

जूनियर चैंपियनशिप

चेन्नई: तमिलनाडु की सामिया इमाद फारूकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.

पांचवीं सीड और एशिया अंडर-15 चैंपियन सामिया ने 16वीं सीड दिल्ली की आशी रावत को 21-17, 21-12 से हराकर लड़कियों के अंडर-19 वर्ग का खिताब जीत लिया.

मेडल के साथ सामिया इमाद फारूकी
मेडल के साथ सामिया इमाद फारूकी

लड़कों के अंडर-19 वर्ग में मणिपुर के मेइसनाम मेइराबा ने दिल्ली के आकाश यादव को मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. दूसरी सीड मेइराबा जब मुकाबले में 21-9, 12-7 से आगे थे तभी आकाश चोटिल हो गए और मुकाबले से हट गए.

मणिपुर के ही डिंकु सिंह कौंथुजम और महाराष्ट्र की रितीका थाकर ने छत्तीसगढ़ के इशान भटनागर और गोवा की तनीशा क्रास्टो को 21-18, 21-12 से हराकर मिश्रत खिताब जीता.

खेलो इंडिया गेम्स के दौरान मेइसनाम मेइराबा
खेलो इंडिया गेम्स के दौरान मेइसनाम मेइराबा

वहीं लड़कों के युगल वर्ग में छत्तीसगढ़ के इशान भटनागर और तेलंगाना के विष्णुवर्धन गौड़ ने मंजीत सिह ख्वाराकपम और डिंगकु सिंह कौंथुजम को 21-18, 21-13 से मात दी.

Read more: हिमंता बिस्वा सरमा चुने गए BAC के उपाध्यक्ष

इसके अलावा लड़कियों के युगल वर्ग में उत्तराखंड की अदिती भट्ट और गोवा की तनीशा क्रास्टो ने महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी और रितीका थाकर को 21-14, 21-16 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

चेन्नई: तमिलनाडु की सामिया इमाद फारूकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.

पांचवीं सीड और एशिया अंडर-15 चैंपियन सामिया ने 16वीं सीड दिल्ली की आशी रावत को 21-17, 21-12 से हराकर लड़कियों के अंडर-19 वर्ग का खिताब जीत लिया.

मेडल के साथ सामिया इमाद फारूकी
मेडल के साथ सामिया इमाद फारूकी

लड़कों के अंडर-19 वर्ग में मणिपुर के मेइसनाम मेइराबा ने दिल्ली के आकाश यादव को मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. दूसरी सीड मेइराबा जब मुकाबले में 21-9, 12-7 से आगे थे तभी आकाश चोटिल हो गए और मुकाबले से हट गए.

मणिपुर के ही डिंकु सिंह कौंथुजम और महाराष्ट्र की रितीका थाकर ने छत्तीसगढ़ के इशान भटनागर और गोवा की तनीशा क्रास्टो को 21-18, 21-12 से हराकर मिश्रत खिताब जीता.

खेलो इंडिया गेम्स के दौरान मेइसनाम मेइराबा
खेलो इंडिया गेम्स के दौरान मेइसनाम मेइराबा

वहीं लड़कों के युगल वर्ग में छत्तीसगढ़ के इशान भटनागर और तेलंगाना के विष्णुवर्धन गौड़ ने मंजीत सिह ख्वाराकपम और डिंगकु सिंह कौंथुजम को 21-18, 21-13 से मात दी.

Read more: हिमंता बिस्वा सरमा चुने गए BAC के उपाध्यक्ष

इसके अलावा लड़कियों के युगल वर्ग में उत्तराखंड की अदिती भट्ट और गोवा की तनीशा क्रास्टो ने महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी और रितीका थाकर को 21-14, 21-16 से हराकर खिताब अपने नाम किया.

Intro:Body:

 जूनियर चैंपियनशिप: सामिया इमाद फारूकी और मेइसनाम मेइराबा ने किया खिताब पर कब्जा



 



ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में सामिया इमाद फारूकी ने लड़कियों और मेइसनाम मेइराबा ने लड़कों के वर्ग में खिताब जीत लिया.





चेन्नई: तमिलनाडु की सामिया इमाद फारूकी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रविवार को ऑल इंडिया जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया.



पांचवीं सीड और एशिया अंडर-15 चैंपियन सामिया ने 16वीं सीड दिल्ली की आशी रावत को 21-17, 21-12 से हराकर लड़कियों के अंडर-19 वर्ग का खिताब जीत लिया.



लड़कों के अंडर-19 वर्ग में मणिपुर के मेइसनाम मेइराबा ने दिल्ली के आकाश यादव को मात देकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. दूसरी सीड मेइराबा जब मुकाबले में 21-9, 12-7 से आगे थे तभी आकाश चोटिल हो गए और मुकाबले से हट गए.



मणिपुर के ही डिंकु सिंह कौंथुजम और महाराष्ट्र की रितीका थाकर ने छत्तीसगढ़ के इशान भटनागर और गोवा की तनीशा क्रास्टो को 21-18, 21-12 से हराकर मिश्रत खिताब जीता.



वहीं लड़कों के युगल वर्ग में छत्तीसगढ़ के इशान भटनागर और तेलंगाना के विष्णुवर्धन गौड़ ने मंजीत सिह ख्वाराकपम और डिंगकु सिंह कौंथुजम को 21-18, 21-13 से मात दी.



इसके अलावा लड़कियों के युगल वर्ग में उत्तराखंड की अदिती भट्ट और गोवा की तनीशा क्रास्टो ने महाराष्ट्र की सिमरन सिंघी और रितीका थाकर को 21-14, 21-16 से हराकर खिताब अपने नाम किया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.