ETV Bharat / sports

Thailand Open: श्रीकांत के बाद सायना पहुंची दूसरे दौर में, कश्यप, समीर और प्रणॉय बाहर - Busanan Ongbamrungphan

थाईलैंड ओपन में बुधवार को सायना नेहवाल ने महिला एकल के अपने पहले राउंड में मलेशिया की सेल्वाडेरेय किसोना को 21-15, 21-15 से हरा दिया. वहीं, किदांबी श्रीकांत ने ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को हराया.

सायना
सायना
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 12:58 PM IST

वीडियो

बैंकॉक: ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने यहां जारी थाईलैंड ओपन में बुधवार को अपने पहले दौर के मुकाबले को जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया. वहीं, पारुपल्ली कश्यप बीच में ही मैच छोड़कर बाहर हो गए और समीर वर्मा तथा एचएस प्रणॉय को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा.

मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज सायना ने बुधवार को महिला एकल के अपने पहले राउंड में मलेशिया की सेल्वाडेरेय किसोना को मात दी. सायना ने किसोना को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

सायना का किसोना के खिलाफ करियर की यह पहली भिड़ंत थी. दूसरे दौर में अब सायना का सामना वर्ल्ड नंबर-12 थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगा, जिनके खिलाफ सायना का 3-3 का करियर रिकॉर्ड है.

इस हफ्ते की शुरुआत में कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद वापस से कोर्ट पर लौटने के बारे में सायना ने कहा, "ये मानसिक रूप से आपको परेशान करती है. जब आप अच्छा खेलने के लिए टूर्नामेंट में आ रहे हैं, आपने अच्छी तैयारी की होती है और अचानक से ऐसा कुछ होता है, तो निश्चित रूप से आपके दिमाग पर असर पड़ता है. लेकिन मैं स्थिति को समझ सकती हूं."

पुरुष एकल में मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को हराया. श्रीकांत ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-30 सौरभ को 21-12, 21-11 से पराजित किया.

Thailand Open : सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड पॉजीटिव पाए गए

इस जीत के साथ ही 27 साल के श्रीकांत ने सौरभ के खिलाफ अपना करियर 3-0 का कर लिया है. इससे पहले श्रीकांत ने सौरभ को 2019 में हांगकांग ओपन में और 2013 में फ्रेंच ओपन में शिकस्त दी थी.

दूसरे राउंड में अब श्रीकांत का सामना आठवीं सीड मलेशिया के ली जी जिया से होगा, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात दी. वर्ल्ड नंबर-28 प्रणॉय को वर्ल्ड नंबर-10 जिया के खिलाफ 55 मिनट में 21-13, 14-21, 8-21 से हार मिली.

पुरुष एकल के एक अन्य मैच में समीर वर्मा को इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रूस्तावितो से हार का सामना करना पड़ा.

रूस्तावितो ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में समीर को 21-15, 21-17 से हराया. वर्ल्ड नंबर-31 समीर का वर्ल्ड नंबर 18 को रूस्तावितो के खिलाफ करियर की यह पहली भिड़ंत थी.

वीडियो

बैंकॉक: ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने यहां जारी थाईलैंड ओपन में बुधवार को अपने पहले दौर के मुकाबले को जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया. वहीं, पारुपल्ली कश्यप बीच में ही मैच छोड़कर बाहर हो गए और समीर वर्मा तथा एचएस प्रणॉय को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा.

मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज सायना ने बुधवार को महिला एकल के अपने पहले राउंड में मलेशिया की सेल्वाडेरेय किसोना को मात दी. सायना ने किसोना को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.

सायना का किसोना के खिलाफ करियर की यह पहली भिड़ंत थी. दूसरे दौर में अब सायना का सामना वर्ल्ड नंबर-12 थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगा, जिनके खिलाफ सायना का 3-3 का करियर रिकॉर्ड है.

इस हफ्ते की शुरुआत में कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद वापस से कोर्ट पर लौटने के बारे में सायना ने कहा, "ये मानसिक रूप से आपको परेशान करती है. जब आप अच्छा खेलने के लिए टूर्नामेंट में आ रहे हैं, आपने अच्छी तैयारी की होती है और अचानक से ऐसा कुछ होता है, तो निश्चित रूप से आपके दिमाग पर असर पड़ता है. लेकिन मैं स्थिति को समझ सकती हूं."

पुरुष एकल में मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को हराया. श्रीकांत ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-30 सौरभ को 21-12, 21-11 से पराजित किया.

Thailand Open : सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड पॉजीटिव पाए गए

इस जीत के साथ ही 27 साल के श्रीकांत ने सौरभ के खिलाफ अपना करियर 3-0 का कर लिया है. इससे पहले श्रीकांत ने सौरभ को 2019 में हांगकांग ओपन में और 2013 में फ्रेंच ओपन में शिकस्त दी थी.

दूसरे राउंड में अब श्रीकांत का सामना आठवीं सीड मलेशिया के ली जी जिया से होगा, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात दी. वर्ल्ड नंबर-28 प्रणॉय को वर्ल्ड नंबर-10 जिया के खिलाफ 55 मिनट में 21-13, 14-21, 8-21 से हार मिली.

पुरुष एकल के एक अन्य मैच में समीर वर्मा को इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रूस्तावितो से हार का सामना करना पड़ा.

रूस्तावितो ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में समीर को 21-15, 21-17 से हराया. वर्ल्ड नंबर-31 समीर का वर्ल्ड नंबर 18 को रूस्तावितो के खिलाफ करियर की यह पहली भिड़ंत थी.

Last Updated : Jan 14, 2021, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.