हैदराबाद : साइना नेहवाल बचपन में कराटे सीखती थीं. उनके पिता कृषि विभाग में काम करते थे और तब उनकी पोस्टिंग हैदराबाद हुई थी. ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि हैदराबाद ने उनकी किस्मत चमका दी. वहीं, साइना की मां ऊशा रानी राज्य स्तर की बैडमिंटन प्लेयर रह चुकी हैं और उनके पिता भी कॉलेज के समय में बैडमिंटन खेला करते थे. इसलिए वे चाहते थे कि साइना बैडमिंटन खेलें.
![saina nehwal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2718083_saina-nehwal.jpg)
साइना पहली ऐसी भारतीय हैं जिन्होंने विश्व जूनियर बैंडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी. आपको बता दें कि क्रिकेटर्स के बाद बैडमिंटन प्लेयर साइना सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्पोर्ट्स पर्सनेलिटी हैं. साइना इतनी मशहूर और प्रेरणादायक शख्सियत हैं कि उनकी जिंदगी पर एक फिल्म भी बन रही है.
इस बॉलीवुड बायोपिक में पहले श्रद्धा कपूर साइना का किरदार अदा करने वाली थीं लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये रोल परिणीति चोपड़ा को मिल गया है जिसे करने के लिए वे बेहद उत्साहित भी हैं.