हैदराबाद: लंदन ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के ऊपर इस सत्र में धनवर्षा हुई है. साइना नए सत्र की पहली तिमाही में महिला एकल में सर्वाधिक कमाई करने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. वहीं मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन की चेन युफेई (86,325 डॉलर) महिला एकल में सर्वाधिक कमाई करने वाली खिलाड़ी हैं.
28 वर्षीय साइना नेहवाल ने अपने करियर की कमाई में इस साल अब तक 36,825 डॉलर जोड़े हैं. आपको बता दें उन्होंने इंडोनेशियाई मास्टर्स का खिताब जीता जबकि वह मलेशियाई मास्टर्स के सेमीफाइनल और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंची थीं.
इस सूची में चीनी ताइपे की विश्व नंबर एक महिला शटलर ताइ जु यिंग 36,100 डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट पी वी सिंधु 50,000 डॉलर इनामी इंडिया ओपन का खिताब और 24,500 डॉलर की इनामी राशि जीतकर अपनी स्थिति सुधारने की कोशिश करेगी.
अगर पुरुष एकल की बात करें तो इसमें केंतो मोमोता ने अपने करियर की कमाई में 94,550 डॉलर जोड़े. उनके बाद डेनमार्क विक्टर एक्सेलसन (44,150 डॉलर) का नंबर आता है.