ऑकलैंड : सातवीं सीड डेन ने मात्र 37 मिनट में ही प्रणीत को 21-12, 21-12 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-12 डेन ने इसके साथ ही वर्ल्ड नंबर-20 प्रणीत के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 का कर लिया है.
डेन ने इससे पहले 2017 के मलेशिया ओपन में भी 18-21 21-19 21-18 से शिकस्त दी थी. प्रणीत के अलावा पुरुष युगल में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी को सातवीं सीड मलेशिया के गोह वी शेम और तान ची लिन के हाथों 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा.
मनु और सुमित की जोड़ी के हार के साथ ही युगल में भारतीय जोड़ी समाप्त हो गई. टूर्नामेंट में अब एचएस प्रणॉय ही एकमात्र भारतीय चुनौती बचे हैं. प्रणॉय को अभी अपने अगले दौर के मुकाबले में दूसरी सीड इंडोनेशिया के टॉमी सुर्गियातो से भिड़ना है.