ETV Bharat / sports

इंडिया ओपन : सिंधु, प्रणीत और किदांबी ने टूर्नामेंट के अगले दौर में किया प्रवेश - kidambi srikanth

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, बी. साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत ने अपने-अपने वर्ग के पहले मुकाबले जीतकर इंडिया ओपन  के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.

PV
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 9:25 AM IST

हैदराबाद : पीवी सिंधु ने पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में हमवतन मुग्धा को 23 मिनट में 21-8, 21-13 से हराया. वो अगले दौर में हॉन्ग कॉन्ग की डेंग जाय शुआन से भिड़ेंगी.सिंधु के साथ -साथ प्रणीत ने पहला गेम हारने के बाद शानदार शुरुआत करते हुए कार्तिकेय गुलशन कुमार को 22-24, 21-13, 21-8 से मात दी.

देखिए वीडियो


श्रीकांत ने भी एक करीबी मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग कि विंसेंट को 56 मिनट में 21-16, 18-21, 21-19 से पराजित किया.इससे पहले, अन्य मुकाबलों में एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा ने विजयी शुरुआत करते हुए प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.
किदांबी श्रीकांत
किदांबी श्रीकांत


प्रणय ने पुरुष एकल वर्ग के अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरीओन को 14-21, 21-18, 21-14 से मात दी. प्रणय ने वर्ल्ड नंबर-17 वांगचेरीओन को 68 मिनट तक चले मुकाबले में पराजित किया.वर्ल्ड नंबर-15 समीर ने वर्ल्ड नंबर-29 डेनमार्क के रेसमस गेमके को 21-18, 21-12 से आसानी से मात दी. भारतीय शटलर्स से ऐसे ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद पूरे देश को होगी. खासकर सिंधु और श्रीकांत पर ये टूर्नामेंट जीतने का दारोमदार होगा .

हैदराबाद : पीवी सिंधु ने पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में हमवतन मुग्धा को 23 मिनट में 21-8, 21-13 से हराया. वो अगले दौर में हॉन्ग कॉन्ग की डेंग जाय शुआन से भिड़ेंगी.सिंधु के साथ -साथ प्रणीत ने पहला गेम हारने के बाद शानदार शुरुआत करते हुए कार्तिकेय गुलशन कुमार को 22-24, 21-13, 21-8 से मात दी.

देखिए वीडियो


श्रीकांत ने भी एक करीबी मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग कि विंसेंट को 56 मिनट में 21-16, 18-21, 21-19 से पराजित किया.इससे पहले, अन्य मुकाबलों में एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा ने विजयी शुरुआत करते हुए प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.
किदांबी श्रीकांत
किदांबी श्रीकांत


प्रणय ने पुरुष एकल वर्ग के अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरीओन को 14-21, 21-18, 21-14 से मात दी. प्रणय ने वर्ल्ड नंबर-17 वांगचेरीओन को 68 मिनट तक चले मुकाबले में पराजित किया.वर्ल्ड नंबर-15 समीर ने वर्ल्ड नंबर-29 डेनमार्क के रेसमस गेमके को 21-18, 21-12 से आसानी से मात दी. भारतीय शटलर्स से ऐसे ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद पूरे देश को होगी. खासकर सिंधु और श्रीकांत पर ये टूर्नामेंट जीतने का दारोमदार होगा .
Intro:Body:

इंडिया ओपन : सिंधु, प्रणीत और किदांबी ने टूर्नामेंट के अगले दौर में किया प्रवेश





भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, बी. साई प्रणीत और किदांबी श्रीकांत ने अपने-अपने वर्ग के पहले मुकाबले जीतकर इंडिया ओपन  के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है.

हैदराबाद : पीवी सिंधु ने पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में हमवतन  मुग्धा  को  23 मिनट में 21-8, 21-13 से हराया. वो अगले दौर में हॉन्ग कॉन्ग की डेंग जाय शुआन से भिड़ेंगी.

सिंधु के साथ -साथ प्रणीत ने पहला गेम हारने के बाद शानदार शुरुआत करते हुए कार्तिकेय गुलशन कुमार को 22-24, 21-13, 21-8 से मात दी.

श्रीकांत ने भी एक करीबी मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग के वोंग विंग कि विंसेंट को 56 मिनट में 21-16, 18-21, 21-19 से पराजित किया.

इससे पहले, अन्य मुकाबलों में एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा ने विजयी शुरुआत करते हुए प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

प्रणय ने पुरुष एकल वर्ग के अपने पहले मुकाबले में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरीओन को 14-21, 21-18, 21-14 से मात दी. प्रणय ने वर्ल्ड नंबर-17 वांगचेरीओन को 68 मिनट तक चले मुकाबले में पराजित किया.

वर्ल्ड नंबर-15 समीर ने वर्ल्ड नंबर-29 डेनमार्क के रेसमस गेमके को 21-18, 21-12 से आसानी से मात दी.  भारतीय शटलर्स से ऐसे ही अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद पूरे देश को होगी. खासकर सिंधु और श्रीकांत पर ये टूर्नामेंट जीतने का दारोमदार होगा .


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.