नई दिल्ली : वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच पी.वी सिंधु देर रात स्वदेश वापस लौट आई. दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद भी वापस आ गए है. आज वे दोंनो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री किरण रिजिजू से मिलने पहुंचे. रिजिजू से मिलने जाने से पहले गोपीचंद ने मीडिया से बात की.
आपको बता दे कि ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप 2019 के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत इतिहास रचा है.
पुलेला गोपीचंद ने वापस लौटने के बाद कहा, 'मुझे बहुत खुशी हो रही है. कांस्य और रजत पदक जीतने के बाद वर्ल्ड चैंपियन बनना बहुत बड़ी बात है. हमारे देश से किसी ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल नहीं जीता था, इसलिए ये और भी गर्व की बात है. सिंधु ने पूरे टूर्नामेंट में जीत तरह का खेल दिखाया, खासकर फाइनल में, मैं उससे काफी खुश हुं.'
जब गोपीचंद से पुछा गया कि बार-बार फाइनल में जाकर उनके हारने पर उनकी आलोचना का ये करारा जवाब है, इसपर उन्होंने कहा, ये आलोचनाएं मायने नहीं रखती क्योंकि जो पहले आलोचना करते है, बाद में वही तारीफ भी करते है. इसलिए इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता.
साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जबतक आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते है, आपका खेल लगातार अच्छा होते रहना चाहिए. समय-समय पर हमें अपने गेम को बेहतर करने की कोशिश करती रहनी चाहिए.