ETV Bharat / sports

सिंगापुर ओपन: कश्यप और मुग्धा क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे - क्वालिफिकेशन

सिंगापुर ओपन में मंगलवार को भारतीय बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे अपने-अपने एकल क्वालिफिकेशन मुकाबले जीतकर मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए. अब मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में कश्यप का सामना रासमस गेमके से होगा. वहीं, मुग्धा के सामने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग की चुनौती होगी.

सिंगापुर ओपन
author img

By

Published : Apr 9, 2019, 8:45 PM IST

हैदराबाद: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे ने मंगलवार को अपने-अपने एकल क्वालिफिकेशन मुकाबले जीतकर सिंगापुर ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए हैं.

कश्यप ने क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में मलेशिया के चीएम जुन वेई को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-5, 14-21, 21-17 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-42 कश्यप ने इस जीत के साथ ही वेई के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है.

पारुपल्ली कश्यप
पारुपल्ली कश्यप
कश्यप ने अपने दूसरे राउंड में जापान के यू इगाराशि को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 21-16, 22-20 से मात दी. कश्यप ने वर्ल्ड नंबर-54 इगाराशि के खिलाफ अब 1-1 का रिकॉर्ड कर लिया है.
रासमस गेमके
रासमस गेमके
मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में कश्यप का सामना वर्ल्ड नंबर-28 डेनमार्क के रासमस गेमके से होगा, जिनके खिलाफ उनका 1-2 का रिकॉर्ड है.महिला वर्ग में मुग्धा ने अपने क्वालिफिकेशन मैच में अमेरिका के लॉरेन लेम को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21, 21-14, 21-15 से शिकस्त दी.
मुग्धा अग्रे
मुग्धा अग्रे
मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में मुग्धा के सामने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग की चुनौती होगी. दोनों खिलाड़ी पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी.

हैदराबाद: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे ने मंगलवार को अपने-अपने एकल क्वालिफिकेशन मुकाबले जीतकर सिंगापुर ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए हैं.

कश्यप ने क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में मलेशिया के चीएम जुन वेई को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-5, 14-21, 21-17 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-42 कश्यप ने इस जीत के साथ ही वेई के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है.

पारुपल्ली कश्यप
पारुपल्ली कश्यप
कश्यप ने अपने दूसरे राउंड में जापान के यू इगाराशि को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 21-16, 22-20 से मात दी. कश्यप ने वर्ल्ड नंबर-54 इगाराशि के खिलाफ अब 1-1 का रिकॉर्ड कर लिया है.
रासमस गेमके
रासमस गेमके
मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में कश्यप का सामना वर्ल्ड नंबर-28 डेनमार्क के रासमस गेमके से होगा, जिनके खिलाफ उनका 1-2 का रिकॉर्ड है.महिला वर्ग में मुग्धा ने अपने क्वालिफिकेशन मैच में अमेरिका के लॉरेन लेम को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21, 21-14, 21-15 से शिकस्त दी.
मुग्धा अग्रे
मुग्धा अग्रे
मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में मुग्धा के सामने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग की चुनौती होगी. दोनों खिलाड़ी पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी.
Intro:Body:

सिंगापुर ओपन: कश्यप और मुग्धा क्वालिफिकेशन राउंड जीतकर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे





सिंगापुर ओपन में मंगलवार को भारतीय बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे अपने-अपने एकल क्वालिफिकेशन मुकाबले जीतकर मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए. अब मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में कश्यप का सामना रासमस गेमके से होगा. वहीं, मुग्धा के सामने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग की चुनौती होगी.





हैदराबाद: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप और मुग्धा अग्रे ने मंगलवार को अपने-अपने एकल क्वालिफिकेशन मुकाबले जीतकर सिंगापुर ओपन के मुख्य ड्रॉ में पहुंच गए हैं.

कश्यप ने क्वालिफिकेशन के पहले राउंड में मलेशिया के चीएम जुन वेई को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 21-5, 14-21, 21-17 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-42 कश्यप ने इस जीत के साथ ही वेई के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-1 का कर लिया है.

कश्यप ने अपने दूसरे राउंड में जापान के यू इगाराशि को 59 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 21-16, 22-20 से मात दी. कश्यप ने वर्ल्ड नंबर-54 इगाराशि के खिलाफ अब 1-1 का रिकॉर्ड कर लिया है.

मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में कश्यप का सामना वर्ल्ड नंबर-28 डेनमार्क के रासमस गेमके से होगा, जिनके खिलाफ उनका 1-2 का रिकॉर्ड है.

महिला वर्ग में मुग्धा ने अपने क्वालिफिकेशन मैच में अमेरिका के लॉरेन लेम को 44 मिनट तक चले मुकाबले में 16-21, 21-14, 21-15 से शिकस्त दी.

मुख्य ड्रॉ के पहले राउंड में मुग्धा के सामने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग की चुनौती होगी. दोनों खिलाड़ी पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले में उतरेंगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.