ETV Bharat / sports

दर्शकों के बिना होगा इंडिया ओपन, मारिन और मोमोता जैसे बड़े सितारे भी होंगे शामिल - भारतीय बैडमिंटन संघ

भारतीय बैडमिंटन संघ ने हालांकि कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए यह टूर्नामेंट जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा जिसमें दर्शकों और मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी.

BAI
BAI
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:26 PM IST

नई दिल्ली: ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंतो मोमोता यहां 11 से 16 मई तक होने वाले इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भाग लेंगे जो कोरोना महामारी के कारण दर्शकों के बिना खेला जाएगा.

चार लाख डॉलर ईनामी राशि का यह टूर्नामेंट टोक्यो ओलंपिक के आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंटों में से है. इसमें चीन समेत 33 राष्ट्रीय संघों के 228 खिलाड़ी भाग लेंगे.

भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी सभी प्रारूपों की सीरीज, सामने आई तारीख

भारतीय बैडमिंटन संघ ने हालांकि कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए यह टूर्नामेंट जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा जिसमें दर्शकों और मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी.

बाइ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, मध्य पूर्व और यूरोपीय देशों से आने वाले सभी खिलाड़ी और अधिकारी सात दिन पृथकवास में रहेंगे. उन्हें तीन मई को दिल्ली पहुंचना होगा. बाकी देशों से खिलाड़ी और अधिकारी छह मई को आकर चार दिन के पृथकवास में रह सकते हैं."

  • 𝗡𝗢 𝗦𝗣𝗘𝗖𝗧𝗔𝗧𝗢𝗥𝗦 𝗙𝗢𝗥 𝟮𝟬𝟮𝟭 𝗘𝗗𝗜𝗧𝗜𝗢𝗡🔒

    As much as we love having you at the stadium, in unprecedented time like this in order to maintain the safety of the participating athletes & officials, we will be playing behind closed doors.#YonexSunriseIndiaOpen2021 pic.twitter.com/S9aejzHBAK

    — BAI Media (@BAI_Media) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोर्ट पर तीन बार की विश्व चैम्पियन मारिन महिला एकल वर्ग में प्रबल दावेदार होंगी. इसमें अकाने यामागुची, पी वी सिंधु, कोरिया की अन से यंग और थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग भी भाग लेंगी.

भारत के 48 खिलाड़ी (27 महिला 21 पुरूष) टूर्नामेंट खेलेंगे जबकि मलेशिया का 26 सदस्यीय दल इसमें भाग लेगा । चीन के भी दस खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.

पुरूष वर्ग में दो बार के विश्व चैम्पियन मोमोता, गत चैम्पियन विक्टर एक्सेलसन, एंडर्स एंटोंसेन, आल इंग्लैंड चैम्पियन जि जिया ली इसमें खेलेंगे.

भारतीय दल में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, बी साइ प्रणीत, एच एस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप शामिल होंगे.

पुरूष युगल में दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी चुनौती पेश करेंगे जबकि महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा पर दारोमदार होगा. पोनप्पा और सात्विक मिश्रित युगल में भी साथ खेलेंगे.

दूती चंद वर्ल्ड रिले की कर रही हैं तैयारी

टूर्नामेंट से नाम वापिस लेने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है जबकि 20 अप्रैल को ड्रॉ निकाले जाएंगे.

दिल्ली सरकार तीन और छह मई को आगमन पर आरटी पीसीआर टेस्ट करेगी जो नौ और 14 मई को फिर किए जाएंगे.

नई दिल्ली: ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी केंतो मोमोता यहां 11 से 16 मई तक होने वाले इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट में भाग लेंगे जो कोरोना महामारी के कारण दर्शकों के बिना खेला जाएगा.

चार लाख डॉलर ईनामी राशि का यह टूर्नामेंट टोक्यो ओलंपिक के आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंटों में से है. इसमें चीन समेत 33 राष्ट्रीय संघों के 228 खिलाड़ी भाग लेंगे.

भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी सभी प्रारूपों की सीरीज, सामने आई तारीख

भारतीय बैडमिंटन संघ ने हालांकि कहा है कि देश में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों को देखते हुए यह टूर्नामेंट जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में खेला जाएगा जिसमें दर्शकों और मीडिया को प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी.

बाइ ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, मध्य पूर्व और यूरोपीय देशों से आने वाले सभी खिलाड़ी और अधिकारी सात दिन पृथकवास में रहेंगे. उन्हें तीन मई को दिल्ली पहुंचना होगा. बाकी देशों से खिलाड़ी और अधिकारी छह मई को आकर चार दिन के पृथकवास में रह सकते हैं."

  • 𝗡𝗢 𝗦𝗣𝗘𝗖𝗧𝗔𝗧𝗢𝗥𝗦 𝗙𝗢𝗥 𝟮𝟬𝟮𝟭 𝗘𝗗𝗜𝗧𝗜𝗢𝗡🔒

    As much as we love having you at the stadium, in unprecedented time like this in order to maintain the safety of the participating athletes & officials, we will be playing behind closed doors.#YonexSunriseIndiaOpen2021 pic.twitter.com/S9aejzHBAK

    — BAI Media (@BAI_Media) April 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोर्ट पर तीन बार की विश्व चैम्पियन मारिन महिला एकल वर्ग में प्रबल दावेदार होंगी. इसमें अकाने यामागुची, पी वी सिंधु, कोरिया की अन से यंग और थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग भी भाग लेंगी.

भारत के 48 खिलाड़ी (27 महिला 21 पुरूष) टूर्नामेंट खेलेंगे जबकि मलेशिया का 26 सदस्यीय दल इसमें भाग लेगा । चीन के भी दस खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.

पुरूष वर्ग में दो बार के विश्व चैम्पियन मोमोता, गत चैम्पियन विक्टर एक्सेलसन, एंडर्स एंटोंसेन, आल इंग्लैंड चैम्पियन जि जिया ली इसमें खेलेंगे.

भारतीय दल में दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत, बी साइ प्रणीत, एच एस प्रणय और पारूपल्ली कश्यप शामिल होंगे.

पुरूष युगल में दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विक साइराज रांकिरेड्डी चुनौती पेश करेंगे जबकि महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा पर दारोमदार होगा. पोनप्पा और सात्विक मिश्रित युगल में भी साथ खेलेंगे.

दूती चंद वर्ल्ड रिले की कर रही हैं तैयारी

टूर्नामेंट से नाम वापिस लेने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है जबकि 20 अप्रैल को ड्रॉ निकाले जाएंगे.

दिल्ली सरकार तीन और छह मई को आगमन पर आरटी पीसीआर टेस्ट करेगी जो नौ और 14 मई को फिर किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.