ETV Bharat / sports

हायलो ओपन: बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल पहुंचे

भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी है. लक्ष्य जर्मनी में आयोजित हायलो ओपन बैटमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. भारतीय शटलर ने फ्रांस के खिलाड़ी को सीधे सेटों में हराया. इसके बाद चीन के वांग तजु वी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए.

German hilo open 2021: Lakshya sen reaches quarter finals of german hilo open 2021
German hilo open 2021: Lakshya sen reaches quarter finals of german hilo open 2021
author img

By

Published : Nov 5, 2021, 2:56 PM IST

अल्मोड़ा: जर्मनी में आयोजित हायलो ओपन बैटमिंटन प्रतियोगिता में भारत के (अल्मोड़ा निवासी) युवा शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. लक्ष्य सेन ने चाइना के विश्व की 11वी रैंक के खिलाड़ी को परास्त कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि जर्मनी के सावरकेन शहर में 2 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित हायलो ओपन बैटमिंटन प्रतियोगिता में लक्ष्य ने पहले दौर में फ्रांस के खिलाड़ी वांग को सीधे सेटों में 21-17 व 21-14 के अंतर से परास्त किया. वहीं दूसरे दौर में चाइना के विश्व में 11 वीं रैंक प्राप्त बैटमिंटन खिलाड़ी वांग तजु वी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहले जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें: डच ओपन-2021 में लक्ष्य सेन ने जीता रजत पदक, अल्मोड़ा में खुशी का माहौल


उन्होंने बताया कि लक्ष्य सेन की विश्व रैंकिंग अब 21 वें नंबर में आ चुकी है. लक्ष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दीं.

इससे पहले नीदरलैंड के अल्मेरे में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चले डच ओपन 2021 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी लक्ष्यसेन ने शुरुआती दौर में कनाडा के शियाओडोंग शेंग, पुर्तगाल के बर्नार्डो एटिलानो, सिंगापुर के जिया हेंग तेह और बेल्जियम के जूलियन कैरागी को हराया. लेकिन 36 मिनट तक चले फाइनल मैच में सिंगापुर के 41वें नंबर के खिलाड़ी से 21-12, 21-16 से हार गए. हालांकि, लक्ष्यसेन ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था.

अल्मोड़ा: जर्मनी में आयोजित हायलो ओपन बैटमिंटन प्रतियोगिता में भारत के (अल्मोड़ा निवासी) युवा शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. लक्ष्य सेन ने चाइना के विश्व की 11वी रैंक के खिलाड़ी को परास्त कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है.

उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि जर्मनी के सावरकेन शहर में 2 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित हायलो ओपन बैटमिंटन प्रतियोगिता में लक्ष्य ने पहले दौर में फ्रांस के खिलाड़ी वांग को सीधे सेटों में 21-17 व 21-14 के अंतर से परास्त किया. वहीं दूसरे दौर में चाइना के विश्व में 11 वीं रैंक प्राप्त बैटमिंटन खिलाड़ी वांग तजु वी को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहले जगह बनाई है.

ये भी पढ़ें: डच ओपन-2021 में लक्ष्य सेन ने जीता रजत पदक, अल्मोड़ा में खुशी का माहौल


उन्होंने बताया कि लक्ष्य सेन की विश्व रैंकिंग अब 21 वें नंबर में आ चुकी है. लक्ष्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार व खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दीं.

इससे पहले नीदरलैंड के अल्मेरे में 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक चले डच ओपन 2021 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी लक्ष्यसेन ने शुरुआती दौर में कनाडा के शियाओडोंग शेंग, पुर्तगाल के बर्नार्डो एटिलानो, सिंगापुर के जिया हेंग तेह और बेल्जियम के जूलियन कैरागी को हराया. लेकिन 36 मिनट तक चले फाइनल मैच में सिंगापुर के 41वें नंबर के खिलाड़ी से 21-12, 21-16 से हार गए. हालांकि, लक्ष्यसेन ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.