सारब्रकेन: गत चैम्पियन लक्ष्य सेन अपने पिता सह कोच डी.के. सेन के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद बुधवार को सारलोरलक्स ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट से हट गए.
इस 19 साल का खिलाड़ी के सामने डेनमार्क ओपन मे खराब प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट में खिताब बचाने की चुनौती थी लेकिन उनका अभियान शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया.
डी.के.सेन ने एक मीडिया हाउस को बताया, "हमने सोमवार को अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण कराया था. इसका नतीजा कल शाम आया. मैं जांच में पॉजिटिव हूं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि लक्ष्य को नाम वापस लेना पड़ेगा. उन्होंने टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत की थी."
उन्होंने कहा, "मुझे खुद में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है. हम एक और जांच करने की कोशिश कर रहे है."
लक्ष्य ने कहा कि वो इस घटनाक्रम से निराश है.
उन्होंने आयोजन सचिव को लिखे अपने पत्र में कहा, "मैं इस टूर्नामेंट का गत विजेता हूं. इस घटना से बहुत निराश और दुखी हूं."
उन्होंने कहा, "मैं इन परिस्थितियों में अन्य खिलाड़ियों की सुरक्षा और टूर्नामेंट के संचालन को खतरे में नहीं डालना चाहता हूं."
लक्ष्य ने पिछले सत्र में सारलोरलक्स ओपन और डच ओपन के साथ सीनियर सर्किट पर पांच खिताब अपने नाम किए थे.
उन्होंने अपने पत्र में लिखा, "आपको ये सूचित करना है कि सारलोरलक्स ओपन के लिए सारब्रकेन आने के बाद मुझे, मेरे कोच डी.के. सेन और फिजियो अभिषेक को कोविड-19 जांच के लिए फ्रैंकफर्ट जाने को कहा गया. डेनमार्क से यहां आने के बाद निर्देश के मुताबिक हमने फ्रैंकफर्ट में जांच करवाई."
लक्ष्य ने कहा, "इस जांच में मेरे और फिजियो अभिषेक का नतीजा नेगेटिव आया है, लेकिन दुर्भाग्य से मेरे कोच पॉजिटिव मिले है. उनमें भी हालांकि कोई लक्षण नहीं है."
उन्होंने कहा, "कोच के संपर्क में होने के कारण मैंने खुद आइसोलेशन पर चला गया हूं."
युवा खिलाड़ी ने कहा, "मैं आप से गुजारिश करता हूं कि टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की अनुमति दे."
लक्ष्य को पहले दौर में बाई मिला था जबकि दूसरे दौर में उन्हें अमेरिका के हॉवर्ड शू के खिलाफ खेलना था.