हैदराबाद: भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन डेनमार्क में आयोजित होने वाले सुपर 750 डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि लक्ष्य के साथ उनके पिता व कोच डीके सेन भी टीम के साथ हैं.
इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 18 अक्टूबर के बीच किया जाएगा. ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के बाद आयोजित होने वाला ये पहला टूर्नामेंट होगा.
डेनमार्क में आयोजित होने वाले सुपर 750 डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए युवा शटलर लक्ष्य सेन डेनमार्क के लिए भारतीय टीम के साथ रवाना हो चुके हैं.
उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के बाद भी लक्ष्य कई प्रशिक्षण और अन्य प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे.
केंद्र सरकार और साई ने मिशन ओलंपिक खेल के तहत लक्ष्य सेन के लिए डेनमार्क ओपन प्रतियोगिता के बाद भी एक महीने की ट्रेनिंग यूरोप में ही निर्धारित कर रखी है.
डेनमार्क ओपन के बाद दस दिनों तक लक्ष्य पीटर गेड की अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे. जिसके बाद वह डेनमार्क की नेशनल टीम के साथ ही 25 अक्टूबर तक अभ्यास करेंगे.
इसके बाद 27 अक्टूबर से एक नवंबर तक लक्ष्य जर्मनी में सारलोरलक्स ओपन में भी हिस्सा लेंगे. वे पिछले साल हुई सारलोरलक्स ओपन में विजेता भी रह चुके हैं.
फ्रांस नेशनल बैडमिंटन संघ ने भी लक्ष्य को अपने नेशनल सेंटर में ट्रेनिंग के लिए आमंत्रित किया है. इस बीच लक्ष्य अपने डेनिश क्लब के लिए भी कुछ मैच खेलेंगे. वे सात नवंबर तक यूरोप में ही रहेंगे, उनके पिता कोच डीके सेन पूरे समय उनके साथ ही रहेंगे.
मनकोटी ने बताया कि कोविड के कारण लंबे समय से वह प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पाए थे. अब इस प्रतियोगिता के लिए वह काफी उत्साहित हैं. बता दें कि युवा लक्ष्य सेन पहले दौर में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के सामने होंगे.