हैदराबाद : टोक्यो ओलंपिक में एक साल से भी कम का समय रह गया है. जहां सभी देश अपनी-अपनी तैयारी पक्की करने में लगे हैं एसे में भारतीय बैडमिंटन पर मुसीबत आन पड़ी है.
भारत की महिला एकल बैडमिंटन कोच दक्षिण कोरिया की किम जी ह्यून ने न्यूजीलैंड में अपने बीमार पति की देखभाल के लिए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीएआई ने इसी साल किम के साथ टोक्यो ओलम्पिक तक का अनुबंध किया था.
किम की मौजूदगी में ही पी वी सिंधू ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था.
भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने मीडिया को बताया, ''यह सच है, किम ने इस्तीफा दे दिया है क्योंकि उनके पति काफी बीमार हैं. विश्व चैंपियनशिप के दौरान उन्हें न्यूरो स्ट्रोक का सामना करना पड़ा. इसलिए वह वापस लौट गईं हैं. उन्हें अपने पति की देखभाल करनी होगी क्योंकि इससे उबरने में चार से छह महीने का समय लगेगा.''
पी वी सिंधू के लिए किम की मौजूदगी कितनी जरूरी थी इसकी जानकारी सिंधू ने खुद ही दी थी. सिंधू के अनुसार विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतना मुमकिन न होता अगर किम का साथ न होता. किम भारत की तीसरी विदेशी कोच हैं, जिन्होंने अपना कार्यकाल पूरा करने से पहले ही इस्तीफा दे दिया.