ओडेन्से (डेनमार्क) : विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने 37 मिनट तक चले मैच में टॉबी को 21-12, 21-18 से हराया. पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में हमवतन शुभंकर डे और कनाडा के जैसन एंथनी हो शुइ के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा.
लक्ष्य सेन मंगलवार को ही क्रिस्टो पोपोव पर सीधे गेम में जीत दर्ज करके दूसरे दौर में पहुंच गये थे. वो अगले दौर में डेनमार्क के हैंस क्रिस्टियन सोलबर्ग विटिंगस का सामना करेंगे. उन्नीस वर्षीय लक्ष्य ने पोपोव को 21-9, 21-15 से हराया था.
डेनमार्क ओपन सुपर 750 इस साल होने वाला एकमात्र टूर्नामेंट है क्योंकि विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) को कोविड-19 के कारण कई प्रतियोगिताएं रद करनी पड़ी तथा एशिया चरण और विश्व टूर फाइनल को अगले साल तक स्थगित करना पड़ा.
-
DANISA Denmark Open I 2020
— BWFScore (@BWFScore) October 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
MS - Round of 32
21 21 🇮🇳Srikanth KIDAMBI🏅
12 18 🇬🇧Toby PENTY
🕗 in 37 minutes
https://t.co/9WrDK32sXC
">DANISA Denmark Open I 2020
— BWFScore (@BWFScore) October 14, 2020
MS - Round of 32
21 21 🇮🇳Srikanth KIDAMBI🏅
12 18 🇬🇧Toby PENTY
🕗 in 37 minutes
https://t.co/9WrDK32sXCDANISA Denmark Open I 2020
— BWFScore (@BWFScore) October 14, 2020
MS - Round of 32
21 21 🇮🇳Srikanth KIDAMBI🏅
12 18 🇬🇧Toby PENTY
🕗 in 37 minutes
https://t.co/9WrDK32sXC
वहीं, अजय जयराम स्थानीय खिलाड़ी वर्ल्ड नंबर-3 एंडर्स एंटनसन से जबकि शुभंकर डे कनाडा के जेसन एंथनी के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरूआत करेंगे. महिला वर्ग में भारत की ओर से एक भी चुनौती नहीं है क्योंकि सायना नेहवाल और पीवी सिंधु पहले ही टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले चुकी है. ये सुपर 750 टूर्नामेंट 18 अक्टूबर तक डेनमार्क के में खेला जाना है, जोकि कोविड-19 महामारी के कारण आई रूकावट के बाद अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर को फिर से शुरू हुआ है.