ETV Bharat / sports

फ्रेंच ओपन: कश्यप, श्रीकांत और वर्मा हुए पहले दौर में बाहर

author img

By

Published : Oct 23, 2019, 8:21 PM IST

फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पारुपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है.

French Open

पेरिस: भारत के पारुपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा को जारी फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-26 कश्यप को दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के एन जी का लोंग एंगस के हाथों 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-9 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत भी अपने पहले दौर की बाधा को पार नहीं कर सके और उन्हें तीन गेम तक चले मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से हार झेलनी पड़ी.

किदांबी श्रीकांत
किदांबी श्रीकांत

श्रीकांत ने चेन को पहले गेम में 21-15 से मात दी लेकिन अगले दो गेम वो 21-7, 21-14 से हार गए.

वर्ल्ड नंबर-18 समीर को दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंता निशिमोटो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. निशिमोटो ने एक घंटे 24 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 20-22 21-18, 21-18 से शिकस्त दी.

समीर वर्मा
समीर वर्मा

मिश्रित युगल में सात्विसाइराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को अपने पहले दौर के मुकाबले में हारकर बाहर हो जाना पड़ा. चौथी सीड कोरिया के सीओ सियूंग जेएई और चाई यूजउंग की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 40 मिनट में 21-17, 21-18 से हराया.

पारुपल्ली कश्यप
पारुपल्ली कश्यप

मिश्रित युगल के ही एक अन्य मुकाबले में प्रणव जेडी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को इंग्लैंड के क्रिस एडकॉक और गेब्रियल एडकॉक की जोड़ी के हाथों 36 मिनट में 13-21, 18-21 से मात खानी पड़ी.

पेरिस: भारत के पारुपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा को जारी फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-26 कश्यप को दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के एन जी का लोंग एंगस के हाथों 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-9 से शिकस्त झेलनी पड़ी.

दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत भी अपने पहले दौर की बाधा को पार नहीं कर सके और उन्हें तीन गेम तक चले मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से हार झेलनी पड़ी.

किदांबी श्रीकांत
किदांबी श्रीकांत

श्रीकांत ने चेन को पहले गेम में 21-15 से मात दी लेकिन अगले दो गेम वो 21-7, 21-14 से हार गए.

वर्ल्ड नंबर-18 समीर को दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंता निशिमोटो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. निशिमोटो ने एक घंटे 24 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 20-22 21-18, 21-18 से शिकस्त दी.

समीर वर्मा
समीर वर्मा

मिश्रित युगल में सात्विसाइराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को अपने पहले दौर के मुकाबले में हारकर बाहर हो जाना पड़ा. चौथी सीड कोरिया के सीओ सियूंग जेएई और चाई यूजउंग की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 40 मिनट में 21-17, 21-18 से हराया.

पारुपल्ली कश्यप
पारुपल्ली कश्यप

मिश्रित युगल के ही एक अन्य मुकाबले में प्रणव जेडी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को इंग्लैंड के क्रिस एडकॉक और गेब्रियल एडकॉक की जोड़ी के हाथों 36 मिनट में 13-21, 18-21 से मात खानी पड़ी.

Intro:Body:

फ्रेंच ओपन: कश्यप, श्रीकांत और वर्मा हुए पहले दौर में बाहर



 



फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में पारुपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है.



पेरिस: भारत के पारुपल्ली कश्यप, किदांबी श्रीकांत और समीर वर्मा को जारी फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में ही हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो जाना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-26 कश्यप को दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी हांगकांग के एन जी का लोंग एंगस के हाथों 33 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-9 से शिकस्त झेलनी पड़ी.



दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत भी अपने पहले दौर की बाधा को पार नहीं कर सके और उन्हें तीन गेम तक चले मुकाबले में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी चीनी ताइपे के चाउ तिएन चेन से हार झेलनी पड़ी.



श्रीकांत ने चेन को पहले गेम में 21-15 से मात दी लेकिन अगले दो गेम वो 21-7, 21-14 से हार गए.



वर्ल्ड नंबर-18 समीर को दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी जापान के केंता निशिमोटो के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. निशिमोटो ने एक घंटे 24 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में समीर को 20-22 21-18, 21-18 से शिकस्त दी.



मिश्रित युगल में सात्विसाइराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी को अपने पहले दौर के मुकाबले में हारकर बाहर हो जाना पड़ा. चौथी सीड कोरिया के सीओ सियूंग जेएई और चाई यूजउंग की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 40 मिनट में 21-17, 21-18 से हराया.



मिश्रित युगल के ही एक अन्य मुकाबले में प्रणव जेडी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी को इंग्लैंड के क्रिस एडकॉक और गेब्रियल एडकॉक की जोड़ी के हाथों 36 मिनट में 13-21, 18-21 से मात खानी पड़ी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.