ETV Bharat / sports

इंडिया ओपन: प्रणय और समीर ने की विजयी शुरुआत - इंडिया ओपन

एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जीत के साथ प्रवेश कर लिया है. प्रणय ने पुरुष एकल वर्ग में थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरीओन को 14-21, 21-18, 21-14 से हराया. वहीं समीर ने डेनमार्क के रेसमस गेमके को 21-18, 21-12 से सीधे सेटों में हराया.

एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 9:22 PM IST

हैदराबाद: भारत के एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जारी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. प्रणय ने पुरुष एकल वर्ग के अपने पहले मुकाबले में आठवीं सीड थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरीओन को 14-21, 21-18, 21-14 से मात दी. प्रणय ने वर्ल्ड नंबर-17 वांगचेरीओन को 68 मिनट तक चले मुकाबले में हराया.

एच.एस. प्रणय
एच.एस. प्रणय

वर्ल्ड नंबर-15 समीर ने डेनमार्क के रेसमस गेमके को 21-18, 21-12 से सीधे सेटों में आसानी से हरा दिया. पांचवीं सीड समीर वर्मा ने मात्र 49 मिनट वर्ल्ड नंबर-29 के खिलाफ ये मुकाबला जीता.

स्विस ओपन के उपविजेता बी. साई प्रणीत ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 59 मिनट में 22-24, 21-13, 21-8 से हराया.

समीर वर्मा
समीर वर्मा

हालांकि पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आएमवी गुरुसाईदत्त को वर्ल्ड नंबर-36 थाईलैंड के सिथिकोम थामसिन से 21-18, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं कार्तिक जिंदल को खोसित फेतप्रादब के हाथों 21-17, 21-8 से मात खानी पड़ी.

स्विस ओपन में महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली रिया मुखर्जी ने वर्ल्ड नंबर-86 थाईलैंड की फितयापोन चाइवान को 21-17, 21-15 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.

वहीं युगल वर्ग में छठी सीड मनु अत्री और सुमित रेड्डी ने हमवतन रवि और लक्ष्य सरोहा को 21-14, 21-7 से जबकि प्रणव जेरी चोपड़ा और शिवम शर्मा ने सेंथिल वेल गोविंदसारू और वेमबरान वेंकटाचलम को 21-13, 21-13 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

हैदराबाद: भारत के एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जारी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. प्रणय ने पुरुष एकल वर्ग के अपने पहले मुकाबले में आठवीं सीड थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरीओन को 14-21, 21-18, 21-14 से मात दी. प्रणय ने वर्ल्ड नंबर-17 वांगचेरीओन को 68 मिनट तक चले मुकाबले में हराया.

एच.एस. प्रणय
एच.एस. प्रणय

वर्ल्ड नंबर-15 समीर ने डेनमार्क के रेसमस गेमके को 21-18, 21-12 से सीधे सेटों में आसानी से हरा दिया. पांचवीं सीड समीर वर्मा ने मात्र 49 मिनट वर्ल्ड नंबर-29 के खिलाफ ये मुकाबला जीता.

स्विस ओपन के उपविजेता बी. साई प्रणीत ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 59 मिनट में 22-24, 21-13, 21-8 से हराया.

समीर वर्मा
समीर वर्मा

हालांकि पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आएमवी गुरुसाईदत्त को वर्ल्ड नंबर-36 थाईलैंड के सिथिकोम थामसिन से 21-18, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं कार्तिक जिंदल को खोसित फेतप्रादब के हाथों 21-17, 21-8 से मात खानी पड़ी.

स्विस ओपन में महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली रिया मुखर्जी ने वर्ल्ड नंबर-86 थाईलैंड की फितयापोन चाइवान को 21-17, 21-15 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.

वहीं युगल वर्ग में छठी सीड मनु अत्री और सुमित रेड्डी ने हमवतन रवि और लक्ष्य सरोहा को 21-14, 21-7 से जबकि प्रणव जेरी चोपड़ा और शिवम शर्मा ने सेंथिल वेल गोविंदसारू और वेमबरान वेंकटाचलम को 21-13, 21-13 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.

Intro:Body:

इंडिया ओपन: प्रणय और समीर ने की विजयी शुरुआत





हैदराबाद: भारत के एच.एस. प्रणय और समीर वर्मा ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में जारी इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत करते हुए प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया. प्रणय ने पुरुष एकल वर्ग के अपने पहले मुकाबले में आठवीं सीड थाईलैंड के कांटाफोन वांगचेरीओन को 14-21, 21-18, 21-14 से मात दी. प्रणय ने वर्ल्ड नंबर-17 वांगचेरीओन को 68 मिनट तक चले मुकाबले में हराया.



वर्ल्ड नंबर-15 समीर ने डेनमार्क के रेसमस गेमके को 21-18, 21-12 से सीधे सेटों में आसानी से हरा दिया. पांचवीं सीड समीर वर्मा ने मात्र 49 मिनट वर्ल्ड नंबर-29 के खिलाफ ये मुकाबला जीता.



स्विस ओपन के उपविजेता बी. साई प्रणीत ने पहला गेम हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए हमवतन कार्तिकेय गुलशन कुमार को 59 मिनट में 22-24, 21-13, 21-8 से हराया.



हालांकि पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता आएमवी गुरुसाईदत्त को वर्ल्ड नंबर-36 थाईलैंड के सिथिकोम थामसिन से 21-18, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं कार्तिक जिंदल को खोसित फेतप्रादब के हाथों 21-17, 21-8 से मात खानी पड़ी.



स्विस ओपन में महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली रिया मुखर्जी ने वर्ल्ड नंबर-86 थाईलैंड की फितयापोन चाइवान को 21-17, 21-15 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.



वहीं युगल वर्ग में छठी सीड मनु अत्री और सुमित रेड्डी ने हमवतन रवि और लक्ष्य सरोहा को 21-14, 21-7 से जबकि प्रणव जेरी चोपड़ा और शिवम शर्मा ने सेंथिल वेल गोविंदसारू और वेमबरान वेंकटाचलम को 21-13, 21-13 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.