पेरिस: भारत की बैंडमिटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपना शानदार खेल जारी रखते हुए फ्रेंच ओपन के फाइनल में जगह बना ली है.
उन्होंने सेमीफाइनल में जापान की जोड़ी हिरोयूकी एंडो और यूता वातनाबे को सीधे सेटों में 21-11, 25-23 से शिकस्त दी.
भारतीय जोड़ी ने शुरू से ही गेम पर पकड़ मजबूत कर ली और आसानी से पहला सेट जीत लिया. दूसरे गेम में जापानी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को कड़ा मुकाबला दिया लेकिन भारतीय जोड़ी किसी तरह इस गेम को जीतने में कामयाब रही.
इससे पहले भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल के अपने मैचों को हारकर फ्रेंच ओपन से पहले ही बाहर हो चुकी हैं. सिंधु को ताइवान की ताई जू यिंग ने हराया जबकि साइना नेहवाल को साउथ कोरिया की ऐन से यंग ने हराया.
![सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/satwikjpg_2510newsroom_1572026549_102.jpg)
इस जीत के साथ ही चिराग और सात्विक ने भारतीय उम्मीदों को बरकरार रखते हुए पदक भी पक्का कर लिया है. भारतीय जोड़ी इससे पहले जापानी जोड़ी के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले हारी थी और उसका रिकॉर्ड खराब था.