ETV Bharat / sports

पहले पॉजीटिव फिर नेगेटिव आया साइना, प्रणय का परीक्षण, थाईलैंड ओपन में खेलने की मिली मंजूरी - Badminton Association of India

भारतीय बैडमिंटन संघ ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि साइना नेहवाल और एचएस प्रणय का कोविड-19 के लिए किया गया चौथे दौर का परीक्षण नेगेटिव आया है और इन दोनों शटलर को थाईलैंड ओपन में भाग लेने की स्वीकृति मिल गई है.

भारतीय बैडमिंटन संघ
भारतीय बैडमिंटन संघ
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:08 PM IST

बैंकॉक: भारत की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और एचएस प्रणय के कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने के कुछ घंटों बाद ही उनका अगला परीक्षण नेगेटिव आ गया जिससे इन दोनों का थाईलैंड ओपन में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया. पहले इस टूर्नामेंट से उन्हें बाहर कर दिया गया था.

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की. बाई ने बयान में कहा, "साइना नेहवाल और एचएस प्रणय का कोविड-19 के लिए किया गया चौथे दौर का परीक्षण नेगेटिव आया है और इन दोनों शटलर को थाईलैंड ओपन में भाग लेने की स्वीकृति मिल गई है."

  • Shuttlers @NSaina and @PRANNOYHSPRI have tested negative in the final test and have been given green flag to participate in the tournament. Timely intervention of BAI ensured with all support from BWF and other stakeholders have made this possible.

    Detailed statement below👇 pic.twitter.com/tMzB3BmvRm

    — BAI Media (@BAI_Media) January 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किदांबी श्रीकांत का कोविड-19 टेस्ट के दौरान हुआ बुरा हाल, कहा- हम खून बहाने के लिए नहीं आए हैं

राष्ट्रीय संघ ने कहा, "बाई ने यह मसला बीडब्ल्यूएफ के शीर्ष अधिकारियों के सामने रखा कि अगर परीक्षण नेगेटिव आए हैं तो संबंधित खिलाड़ियों के मैचों का कार्यक्रम फिर से तय किया जाना चाहिए और किसी खिलाड़ी को वॉकओवर नहीं मिलना चाहिए."

इससे पहले दिन में साइना का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजीटिव आने के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था जबकि प्रणय का मामला अधर में लटक गया था क्योंकि उनका एक परीक्षण पॉजीटिव आने के बाद अगला परीक्षण नेगेटिव आ गया था.

बैंकॉक: भारत की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और एचएस प्रणय के कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने के कुछ घंटों बाद ही उनका अगला परीक्षण नेगेटिव आ गया जिससे इन दोनों का थाईलैंड ओपन में खेलने का रास्ता भी साफ हो गया. पहले इस टूर्नामेंट से उन्हें बाहर कर दिया गया था.

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) और भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने इस घटनाक्रम की पुष्टि की. बाई ने बयान में कहा, "साइना नेहवाल और एचएस प्रणय का कोविड-19 के लिए किया गया चौथे दौर का परीक्षण नेगेटिव आया है और इन दोनों शटलर को थाईलैंड ओपन में भाग लेने की स्वीकृति मिल गई है."

  • Shuttlers @NSaina and @PRANNOYHSPRI have tested negative in the final test and have been given green flag to participate in the tournament. Timely intervention of BAI ensured with all support from BWF and other stakeholders have made this possible.

    Detailed statement below👇 pic.twitter.com/tMzB3BmvRm

    — BAI Media (@BAI_Media) January 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

किदांबी श्रीकांत का कोविड-19 टेस्ट के दौरान हुआ बुरा हाल, कहा- हम खून बहाने के लिए नहीं आए हैं

राष्ट्रीय संघ ने कहा, "बाई ने यह मसला बीडब्ल्यूएफ के शीर्ष अधिकारियों के सामने रखा कि अगर परीक्षण नेगेटिव आए हैं तो संबंधित खिलाड़ियों के मैचों का कार्यक्रम फिर से तय किया जाना चाहिए और किसी खिलाड़ी को वॉकओवर नहीं मिलना चाहिए."

इससे पहले दिन में साइना का कोविड-19 के लिए किया गया परीक्षण पॉजीटिव आने के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था जबकि प्रणय का मामला अधर में लटक गया था क्योंकि उनका एक परीक्षण पॉजीटिव आने के बाद अगला परीक्षण नेगेटिव आ गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.