नई दिल्ली : चोट के बाद वापसी कर रहे चिराग शेट्टी और सत्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भारतीय शीर्ष युगल जोड़ी की निगाहें लगातार शानदार प्रदर्शन से शीर्ष पांच में जगह बनाकर 2020 तोक्यो ओलंपिक में स्थान पक्का करने पर लगी है.
पिछले महीने थाईलैंड ओपन में बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 खिताब जीतने वाली पहली भारतीय पुरूष युगल जोड़ी बनने के बाद उन्होंने शीर्ष 10 में जगह बनाई थी. हांलाकि चिराग और सत्विक दोनों टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें स्विट्जरलैंड के बासेल में प्रतिष्ठित विश्व चैम्पिनशिप से हटना पड़ा.
यह भी पढ़े- अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर बनाया ये रिकॉर्ड, की ऑस्ट्रेलिया टीम की बराबरी
चिराग ने कहा, 'हम अब पूरी तरह से फिट हैं. हम बेहतर खेल दिखाएंगे और उम्मीद है कि चीन और कोरिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम पिछले साल चीन में पहले दौर में हार गए थे इसलिए हम ड्रा में में आगे तक पहुंचना चाहेंगे.
उन्होंने कहा कि हमें निरंतर होना होगा. हम इस साल शीर्ष 10 में पहुचना चाहेंगे और फिर यही अगले साल जनवरी से अप्रैल तक करना चाहैंगे. अगर हम कुछ क्वार्टरफाइनल या सेमीफइनल तक पहुंचते है तो हम शीर्ष पांच में पहुंच जाएंगे और तोक्यो ओलंपिक के लिए अपना स्थान आसानी से पक्का कर लेंगे.