ताइपे: सौरभ वर्मा की हार के साथ ही 5 लाख डॉलर इनामी चीनी ताइपे ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है. 2016 में ये खिताब जीतने वाले सौरभ को शीर्ष वरीय चाउ टिएन चेन के खिलाफ सिर्फ 30 मिनट में 12-21 10-21 से हार का सामना करना पड़ा.
इस मैच से पहले दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी सौरभ ने अपने दोनों मुकाबलो में चेन को हराया था लेकिन चीनी ताइपे ने इस बार सौरभ को कोई मौका नहीं दिया आसानी से टूर्नमेंट से बाहर कर दिया.
वायरल वीडियो ने बदली इन दो स्कूली बच्चों की जिंदगी, SAI देगा प्रशिक्षण
चेन ने इस मैच में शुरु से ही दबाव बना कर रखा. चेन ने पहले सेट में 5-0 की बढ़त के साथ बेहतरीन शुरुआत की. उन्होंने पहला सेट में सौरभ को वापसी का मौका नहीं दिया और 12-21 से जीत हासिल की. वहीं दूसरे सेट में भी चेन ने सौरभ को मौका नहीं दिया और 21-10 से ये मुकाबला जीत लिया.