नई दिल्ली: विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) कोविड-19 महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक के 2021 तक टलने के बाद विश्व चैंपियनशिप की तिथि को लेकर मेजबान स्पेन के साथ बातचीत कर रहा है.
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन दक्षिण-पश्चिम स्पेन के ह्यूलवा शहर में अगस्त 2021 में होना था. लेकिन टोक्यो ओलंपिक के आयोजन की तारीख 23 जुलाई से आठ अगस्त तक होने बाद बीडब्ल्यूएफ दूसरा विकल्प देख रहा है.
बीडब्ल्यूएफ ने कहा, बीडब्ल्यूएफ को विश्व चैंपियनशिप 2021 की तारीखों को बदलने की जरूरत के बारे में पता है. आमतौर पर इसका आयोजन अगस्त में किया जाता है.
ओलंपिक वर्ष को छोड़कर विश्व चैंपियनशिप का आयोजन हर साल होता है. भारतीय खिलाड़ी पी.वी. सिंधु इसकी मौजूदा चैम्पियन है जिन्होंने स्विट्जरलैंड के बासेल में 2019 में इस खिताब को जीता था.
कोरोना वायरस के संक्रमण के दुनिया भर में फैलने के कारण बीडब्ल्यूएफ ने 12 अप्रैल तक के सभी टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया है. इस वैश्विक इकाई ने कहा कि ओलंपिक के स्थगित होने के बाद वह बैडमिंटन खिलाड़ियों के वैश्विक रैंकिंग को फ्रीज करने के बारे में विचार कर रहा है.
इससे पहले कोरोनावयरस के कारण स्विस ओपन, इंडिया ओपन, आर्लीनस मास्टर्स, मलेशिया ओपन और सिंगापुर ओपन को भी स्थगित कर दिया गया था.
कोरोनावायरस के कारण ही फरवरी से मार्च तक होने वाले पांच बीडल्यूएफ बैडमिंटन टूर्नामेंटों को पहले ही या तो रद कर दिया गया था या फिर स्थगित कर दिया गया था. इनमें पोलिश ओपन, वियतनाम इंटरनेशनल चैलेंज, पुर्तगाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप, जर्मन ओपन और चाइना मास्टर्स शामिल हैं.
इसके अलावा बीडब्ल्यूएफ ने मंगलवार को विश्व रैंकिंग स्थिर कर दी है और कहा है कि रैंकिंग 17 मार्च तक जो थी वही रहेंगी और इन्हीं के आधार पर कोविड-19 के बाद शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में एंट्री मिलेगी.