ETV Bharat / sports

BWF ने COVID-19 के कारण स्विस ओपन और यूरोपीय चैंपियनशिप रद की

बुधवार को विश्व बैडमिंटन महासंघ ने जानकारी दी है कि कोरोनावायरस के कारण उन्होंने स्विस ओपन और यूरोपीय चैंपियनशिप को रद कर दिया है.

BWF
BWF
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:09 AM IST

हैदराबाद : कोरोनावायरस महामारी का अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कार्यक्रम पर असर जारी है और अब विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) इस साल उपयुक्त तारीखें नहीं मिलने के बाद बुधवार को स्विस ओपन और यूरोपीय चैंपियनशिप रद कर दी.

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "इस साल बैडमिंटन टूर्नामेंट्स के कार्यक्रम में फिर बदलाव किया गया है और योनेक्स स्विस ओपन 2020 और 2020 यूरोपीय चैंपियनशिप अब रद कर दी गई हैं."

बीडब्ल्यूएफ के अनुसार, "इन दोनों टूर्नामेंट्स को पहले वैकल्पिक तारीख मिलने तक स्थगित किया गया था."

एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर सुपर 300 प्रतियोगिता स्विस ओपन का आयोजन 17 से 22 मार्च तक होना था लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

यूरोपीय चैंपियनशिप
यूरोपीय चैंपियनशिप

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "बीडब्ल्यूएफ स्विस बैडमिंटन और टूर्नामेंट्स आयोजकों से सलाह मशविरे और आपसी सहमति के बाद निष्कर्ष पर पहुंचा है कि 2020 में बाद की किसी तारीख में टूर्नामेंट का आयोजन व्यावहारिक नहीं होगा."

भारत के बी साई प्रणीत 2019 स्विस ओपन के पुरुष एकल में उप विजेता रहे थे। वह फाइनल में चीन के शी युकी से हार गए थे. यूरोपीय चैंपियनशिप का आयोजन भी 21 से 26 अप्रैल तक किया जाना था लेकिन इसे पहले स्थगित और अब रद कर दिया गया है.

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "बैडमिंटन यूरोप और युक्रेन बैडमिंटन महासंघ भी सहमत हो गए हैं कि कीव में होने वाली 2020 यूरोपीय चैंपियनशिप को रद करना सर्वश्रेष्ठ रहेगा." उन्होंने कहा, "युक्रेन बैडमिंटन महासंघ 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए सहमत हो गया है और इसका आयोजन युक्रेन के उसी शहर में 27 अप्रैल से दो मई 2021 तक होगा."

बीडब्ल्यूएफ ने अगले साल के पहले से 17वें हफ्ते को ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय में शामिल किया है और ऐसे में यूरोपीय चैंपियनशिप के तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का हिस्सा होने की उम्मीद है.

हैदराबाद : कोरोनावायरस महामारी का अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन कार्यक्रम पर असर जारी है और अब विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) इस साल उपयुक्त तारीखें नहीं मिलने के बाद बुधवार को स्विस ओपन और यूरोपीय चैंपियनशिप रद कर दी.

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "इस साल बैडमिंटन टूर्नामेंट्स के कार्यक्रम में फिर बदलाव किया गया है और योनेक्स स्विस ओपन 2020 और 2020 यूरोपीय चैंपियनशिप अब रद कर दी गई हैं."

बीडब्ल्यूएफ के अनुसार, "इन दोनों टूर्नामेंट्स को पहले वैकल्पिक तारीख मिलने तक स्थगित किया गया था."

एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर पर सुपर 300 प्रतियोगिता स्विस ओपन का आयोजन 17 से 22 मार्च तक होना था लेकिन महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

यूरोपीय चैंपियनशिप
यूरोपीय चैंपियनशिप

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "बीडब्ल्यूएफ स्विस बैडमिंटन और टूर्नामेंट्स आयोजकों से सलाह मशविरे और आपसी सहमति के बाद निष्कर्ष पर पहुंचा है कि 2020 में बाद की किसी तारीख में टूर्नामेंट का आयोजन व्यावहारिक नहीं होगा."

भारत के बी साई प्रणीत 2019 स्विस ओपन के पुरुष एकल में उप विजेता रहे थे। वह फाइनल में चीन के शी युकी से हार गए थे. यूरोपीय चैंपियनशिप का आयोजन भी 21 से 26 अप्रैल तक किया जाना था लेकिन इसे पहले स्थगित और अब रद कर दिया गया है.

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "बैडमिंटन यूरोप और युक्रेन बैडमिंटन महासंघ भी सहमत हो गए हैं कि कीव में होने वाली 2020 यूरोपीय चैंपियनशिप को रद करना सर्वश्रेष्ठ रहेगा." उन्होंने कहा, "युक्रेन बैडमिंटन महासंघ 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए सहमत हो गया है और इसका आयोजन युक्रेन के उसी शहर में 27 अप्रैल से दो मई 2021 तक होगा."

बीडब्ल्यूएफ ने अगले साल के पहले से 17वें हफ्ते को ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय में शामिल किया है और ऐसे में यूरोपीय चैंपियनशिप के तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का हिस्सा होने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.