बेंगलुरू : 20 जनवरी से शुरू होने वाले प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के बारे में एक बुरी खबर सामने आई है. बैडमिंटन खिलाड़ियों और फैंस ये बात जानकार अच्छा नहीं लगेगा कि इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए वेन्यू उपलब्ध नहीं है. आपको बता दें कि पीबीएल की फ्रेंचाइजी बेंगलुरू रैप्टर्स ने गुरुवार को कहा है कि आगाजी पीबीएल के लिए उनके पास सेमीफाइनल और फाइनल के लिए वेन्यू उपलब्ध नहीं है.
उन्होंने ये बात ट्वीट के जरिए बताई है. उन्होंने साफ किया है कि उनका श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम अनुपलब्ध रहेगा इललिए वे शेड्यूल किए गए मैचों की मेजबानी नहीं कर पाएंगे. उन्होंने ट्वीट लिखा- प्रिय बैडमिंटन खिलाड़ियों और बेंगलुरू रैप्टर्स के फैंस, लग रहा है कि इस सीजन हम प्रीमियर बैडमिंटन लीग का फाइनल मैच नम्मा बेंगलुरू में नहीं करवा पाएंगे. कुछ महीनों से हम कोशिश कर रहे हैं कि वो स्टेडियम हमारे लिए उपलब्ध हो सके.
यह भी पढ़ें- कैप्टन कूल के साथ 'तान्हाजी' ने शेयर की तस्वीर, कैप्शन भी लिखा शानदार
पहला मैच चेन्नई में होने के बाद अगला मैच लखनऊ में 25 जनवरी को होगा. फिर ये लीग हैदराबाद पहुंचेगी और फिर सेमीफाइनल बेंगलुरू में 9 फरवरी को फाइनल भी बेंगलुरू में होना था.