ETV Bharat / sports

बीएआई ने अनिवार्य पृथकवास समय घटाया, श्रीकांत ने फिर ट्रेनिंग शुरू की - भारतीय बैडमिंटन संघ

बीएआई ने ट्वीट कर कहा, ''श्रीकांत किदाम्बी पर अपडेट, बीएआई ने उनके 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास को एक हफ्ते घटा दिया है और पूर्व नंबर एक शटलर ने आज से ट्रेनिंग शुरू कर दी है. प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी टीम का भी कल अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण कराया जाएगा.''

Kidambi Srikanth
Kidambi Srikanth
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 7:58 PM IST

बैंकॉक: भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत को प्रोटोकॉल के कारण हाल में समाप्त हुए थाईलैंड ओपन से हटने के लिए बाध्य होना पड़ा था लेकिन भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) द्वारा उनके 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास को एक हफ्ता घटाने के बाद रविवार को उन्होंने फिर से ट्रेनिंग शुरू कर दी.

श्रीकांत को थाईलैंड ओपन से इसलिए हटना पड़ा था क्योंकि वह बी साई प्रणीत के साथ एक ही कमरे में ठहरे हुए थे जो कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले थे.

श्रीकांत हालांकि सोमवार को अनिवार्य पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आये थे और थाईलैंड में पहुंचने के बाद भी परीक्षण में नेगेटिव ही थे.

27 वर्षीय श्रीकांत ने मंगलवार को पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड के सितिकोम थामासिन को 21-11 21-11 से हरा दिया था जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा था.

बीएआई ने यह भी घोषणा की कि पूरी भारतीय टीम का सोमवार को अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण कराया जाएगा.

Thailand Open : मारिन, विक्टर ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब

बीएआई ने ट्वीट किया, ''श्रीकांत किदाम्बी पर अपडेट, बीएआई ने उनके 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास को एक हफ्ते घटा दिया है और पूर्व नंबर एक शटलर ने आज से ट्रेनिंग शुरू कर दी है. प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी टीम का भी कल अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण कराया जाएगा.''

बैंकॉक: भारतीय शटलर किदाम्बी श्रीकांत को प्रोटोकॉल के कारण हाल में समाप्त हुए थाईलैंड ओपन से हटने के लिए बाध्य होना पड़ा था लेकिन भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) द्वारा उनके 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास को एक हफ्ता घटाने के बाद रविवार को उन्होंने फिर से ट्रेनिंग शुरू कर दी.

श्रीकांत को थाईलैंड ओपन से इसलिए हटना पड़ा था क्योंकि वह बी साई प्रणीत के साथ एक ही कमरे में ठहरे हुए थे जो कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले थे.

श्रीकांत हालांकि सोमवार को अनिवार्य पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव आये थे और थाईलैंड में पहुंचने के बाद भी परीक्षण में नेगेटिव ही थे.

27 वर्षीय श्रीकांत ने मंगलवार को पहले दौर के मुकाबले में थाईलैंड के सितिकोम थामासिन को 21-11 21-11 से हरा दिया था जिसके बाद उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा था.

बीएआई ने यह भी घोषणा की कि पूरी भारतीय टीम का सोमवार को अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण कराया जाएगा.

Thailand Open : मारिन, विक्टर ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब

बीएआई ने ट्वीट किया, ''श्रीकांत किदाम्बी पर अपडेट, बीएआई ने उनके 14 दिन के अनिवार्य पृथकवास को एक हफ्ते घटा दिया है और पूर्व नंबर एक शटलर ने आज से ट्रेनिंग शुरू कर दी है. प्रोटोकॉल के अनुसार पूरी टीम का भी कल अनिवार्य कोविड-19 परीक्षण कराया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.