ETV Bharat / sports

बैडमिंटन : इंडिया ओपन में भारतीयों का विजयी आगाज, 8 शटलर मुख्य ड्रॉ में पहुंचे - शटलर

भारत के आठ बैडमिंटन खिलाड़ियों ने इंडिया ओपन-2019 में शानदार शुरुआत करते हुए अपने-अपने वर्ग में क्वालीफिकेशन से मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली है.

Badminton: 8 Indian Shuttlers Marched Into Main Round of India Open
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 7:10 PM IST

नई दिल्ली: भारत के आठ बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मंगलवार से यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के के.डी. जाधव इंडोर हाल में शुरू हुए इंडिया ओपन-2019 में शानदार शुरुआत करते हुए अपने-अपने वर्ग में क्वालीफिकेशन से मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली. भारत के प्रतिष्ठित 350,000 डालर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में चार पुरुष और चार महिला खिलाड़ी शामिल हैं.

पुरुष वर्ग में कार्तिक जिंदल, तीसरी सीड राहुल यादव चिट्टाबोइना, चौथी सीड सिद्धार्थ ठाकुर और कार्तिकेय गुलशन कुमार मुख्य ड्रा में पहुंचने में सफल रहे. जबकि महिला एकल वर्ग में रितिका ठाकर, वैदेही चौधरी, रिया मुखर्जी और प्राशी जोशी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वालीफिकेशन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.

Badminton: 8 Indian Shuttlers Marched Into Main Round of India Open
Badminton: 8 Indian Shuttlers Marched Into Main Round of India Open

पुरुष एकल वर्ग के पहले मैच में कार्तिक ने पहले दौर में रूस के पावेल कोत्सारेंको को 23 मिनट में 21-19, 21-9 से हराने के बाद दूसरे दौर में हमवतन सरथ डुन को कड़े मुकाबले में 53 मिनट में 21-12, 21-23, 21-19 से मात दी. मुख्य ड्रा में कार्तिक का सामना सातवीं सीड थाईलैंड के फेतप्रदाब से होगा.

राहुल ने पहले दौर में अनीत कुमार रेपुदी को 24 मिनट में 21-11, 21-12 से हराने के बाद दूसरे दौर में हमवतन अनंत शिवम जिंदल को 29 मिनट में 21-14, 21-15 से हराया. मुख्य ड्रा में उनके सामने डेनमार्क के यान ओ योर्गेनसन की चुनौती होगी.

तीसरे मैच में चौथी सीड सिद्धार्थ ठाकुर को इंग्लैंड के मैथ्यू फोगार्टी के खिलाफ पहले दौर में वाकओवर मिला जबकि दूसरे दौर में उन्होंने हमवतन गुरप्रीत सिंह धालीवाल को बेहद आसान मुकाबले में 23 मिनट में 21-6, 21-13 से मात दी. मुख्य ड्रा में उनका सामना थाईलैंड के एस. अविहिंगसेनोन से होगा.

चौथे मैच में कार्तिकेय गुलशन कुमार ने पहले दौर में सतिंदर मलिक को मात्र 18 मिनट में 21-7, 21-5 से हराया और फिर इसके बाद उन्होंने हमवतन सिद्धार्थ को 34 मिनट में 21-16 21-13 से पराजित किया. मुख्य ड्रा में कार्तिकेय का सामना हमवतन बी. साई प्रणीत से होगा.

महिला एकल में रितिका ने मिस्र की डोहा हेनी को 21-6, 21-6 से हराया. मुख्य ड्रा में रितिका का सामना डेनमार्क की आठवीं वरीय मिया ब्लिंकफेल्ट से होगा। वैदेही को अमेरिका की लारेन लैम ने वाकओवर दिया.

रिया को सेइली राणे ने वाकओवर दिया जबकि प्राशी ने अनुभवी श्रुति मुनदादा को 21-14, 21-17 से मात दी. मुख्य ड्रा में रिया के सामने थाईलैंड की फितायापोर्न चैइवान की चुनौती होगी. मुख्य ड्रॉ में प्राशी चीन की ही बिंगजाओ से भिड़ेंगी.

नई दिल्ली: भारत के आठ बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मंगलवार से यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के के.डी. जाधव इंडोर हाल में शुरू हुए इंडिया ओपन-2019 में शानदार शुरुआत करते हुए अपने-अपने वर्ग में क्वालीफिकेशन से मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली. भारत के प्रतिष्ठित 350,000 डालर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में चार पुरुष और चार महिला खिलाड़ी शामिल हैं.

पुरुष वर्ग में कार्तिक जिंदल, तीसरी सीड राहुल यादव चिट्टाबोइना, चौथी सीड सिद्धार्थ ठाकुर और कार्तिकेय गुलशन कुमार मुख्य ड्रा में पहुंचने में सफल रहे. जबकि महिला एकल वर्ग में रितिका ठाकर, वैदेही चौधरी, रिया मुखर्जी और प्राशी जोशी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वालीफिकेशन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.

Badminton: 8 Indian Shuttlers Marched Into Main Round of India Open
Badminton: 8 Indian Shuttlers Marched Into Main Round of India Open

पुरुष एकल वर्ग के पहले मैच में कार्तिक ने पहले दौर में रूस के पावेल कोत्सारेंको को 23 मिनट में 21-19, 21-9 से हराने के बाद दूसरे दौर में हमवतन सरथ डुन को कड़े मुकाबले में 53 मिनट में 21-12, 21-23, 21-19 से मात दी. मुख्य ड्रा में कार्तिक का सामना सातवीं सीड थाईलैंड के फेतप्रदाब से होगा.

राहुल ने पहले दौर में अनीत कुमार रेपुदी को 24 मिनट में 21-11, 21-12 से हराने के बाद दूसरे दौर में हमवतन अनंत शिवम जिंदल को 29 मिनट में 21-14, 21-15 से हराया. मुख्य ड्रा में उनके सामने डेनमार्क के यान ओ योर्गेनसन की चुनौती होगी.

तीसरे मैच में चौथी सीड सिद्धार्थ ठाकुर को इंग्लैंड के मैथ्यू फोगार्टी के खिलाफ पहले दौर में वाकओवर मिला जबकि दूसरे दौर में उन्होंने हमवतन गुरप्रीत सिंह धालीवाल को बेहद आसान मुकाबले में 23 मिनट में 21-6, 21-13 से मात दी. मुख्य ड्रा में उनका सामना थाईलैंड के एस. अविहिंगसेनोन से होगा.

चौथे मैच में कार्तिकेय गुलशन कुमार ने पहले दौर में सतिंदर मलिक को मात्र 18 मिनट में 21-7, 21-5 से हराया और फिर इसके बाद उन्होंने हमवतन सिद्धार्थ को 34 मिनट में 21-16 21-13 से पराजित किया. मुख्य ड्रा में कार्तिकेय का सामना हमवतन बी. साई प्रणीत से होगा.

महिला एकल में रितिका ने मिस्र की डोहा हेनी को 21-6, 21-6 से हराया. मुख्य ड्रा में रितिका का सामना डेनमार्क की आठवीं वरीय मिया ब्लिंकफेल्ट से होगा। वैदेही को अमेरिका की लारेन लैम ने वाकओवर दिया.

रिया को सेइली राणे ने वाकओवर दिया जबकि प्राशी ने अनुभवी श्रुति मुनदादा को 21-14, 21-17 से मात दी. मुख्य ड्रा में रिया के सामने थाईलैंड की फितायापोर्न चैइवान की चुनौती होगी. मुख्य ड्रॉ में प्राशी चीन की ही बिंगजाओ से भिड़ेंगी.

Intro:Body:

नई दिल्ली: भारत के आठ बैडमिंटन खिलाड़ियों ने मंगलवार से यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के के.डी. जाधव इंडोर हाल में शुरू हुए इंडिया ओपन-2019 में शानदार शुरुआत करते हुए अपने-अपने वर्ग में क्वालीफिकेशन से मुख्य ड्रॉ में जगह बना ली. भारत के प्रतिष्ठित 350,000 डालर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों में चार पुरुष और चार महिला खिलाड़ी शामिल हैं.



पुरुष वर्ग में कार्तिक जिंदल, तीसरी सीड राहुल यादव चिट्टाबोइना, चौथी सीड सिद्धार्थ ठाकुर और कार्तिकेय गुलशन कुमार मुख्य ड्रा में पहुंचने में सफल रहे. जबकि महिला एकल वर्ग में रितिका ठाकर, वैदेही चौधरी, रिया मुखर्जी और प्राशी जोशी ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर क्वालीफिकेशन के मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई.



पुरुष एकल वर्ग के पहले मैच में कार्तिक ने पहले दौर में रूस के पावेल कोत्सारेंको को 23 मिनट में 21-19, 21-9 से हराने के बाद दूसरे दौर में हमवतन सरथ डुन को कड़े मुकाबले में 53 मिनट में 21-12, 21-23, 21-19 से मात दी. मुख्य ड्रा में कार्तिक का सामना सातवीं सीड थाईलैंड के फेतप्रदाब से होगा.



राहुल ने पहले दौर में अनीत कुमार रेपुदी को 24 मिनट में 21-11, 21-12 से हराने के बाद दूसरे दौर में हमवतन अनंत शिवम जिंदल को 29 मिनट में 21-14, 21-15 से हराया. मुख्य ड्रा में उनके सामने डेनमार्क के यान ओ योर्गेनसन की चुनौती होगी.



तीसरे मैच में चौथी सीड सिद्धार्थ ठाकुर को इंग्लैंड के मैथ्यू फोगार्टी के खिलाफ पहले दौर में वाकओवर मिला जबकि दूसरे दौर में उन्होंने हमवतन गुरप्रीत सिंह धालीवाल को बेहद आसान मुकाबले में 23 मिनट में 21-6, 21-13 से मात दी. मुख्य ड्रा में उनका सामना थाईलैंड के एस. अविहिंगसेनोन से होगा.



चौथे मैच में कार्तिकेय गुलशन कुमार ने पहले दौर में सतिंदर मलिक को मात्र 18 मिनट में 21-7, 21-5 से हराया और फिर इसके बाद उन्होंने हमवतन सिद्धार्थ को 34 मिनट में 21-16 21-13 से पराजित किया. मुख्य ड्रा में कार्तिकेय का सामना हमवतन बी. साई प्रणीत से होगा.



महिला एकल में रितिका ने मिस्र की डोहा हेनी को 21-6, 21-6 से हराया. मुख्य ड्रा में रितिका का सामना डेनमार्क की आठवीं वरीय मिया ब्लिंकफेल्ट से होगा। वैदेही को अमेरिका की लारेन लैम ने वाकओवर दिया.



रिया को सेइली राणे ने वाकओवर दिया जबकि प्राशी ने अनुभवी श्रुति मुनदादा को 21-14, 21-17 से मात दी. मुख्य ड्रा में रिया के सामने थाईलैंड की फितायापोर्न चैइवान की चुनौती होगी. मुख्य ड्रॉ में प्राशी चीन की ही बिंगजाओ से भिड़ेंगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.