ETV Bharat / sports

एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप: सिंधु, समीर की क्वार्टर फाइनल में एंट्री - पी.वी. सिंधु

भारत की स्टार महिला शटलर पी.वी. सिंधु और पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा ने एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के दूसरे दौर के मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Asian badminton Championship: Sindhu and Sameer proceeds into Quarters
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 2:06 PM IST

वुहान: भारत की स्टार महिला शटलर पी.वी. सिंधु और पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मिश्रित युगल में हालांकि भारत को निरााशा हाथ लगी.

Asian badminton Championship: Sindhu and Sameer proceeds into Quarters
Tweet

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में इंडोनेशिया की चोइरुननिसिया को 21-15, 21-19 से मात दी. क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीन की काई यानयान से होगा जिन्होंने हांग कांग की यिप पुई यिन को 21-9, 21-15 से परास्त किया.

Asian badminton Championship: Sindhu and Sameer proceeds into Quarters
Tweet

समीर ने पुरुष एकल वर्ग दूसरे दौर के मैच में हांक कांग के एनजी का लोंग अंगुस को 21-12, 21-19 से मात दी. मिश्रित युगल में भारत के उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर की जोड़ी को इंडोनेशिया की हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विडजाजा की जोड़ी ने 21-10, 21-15 से शिकस्त दी.

वहीं, इसी वर्ग में भारत के वेंकट गौरव प्रसाद और जुही दिवांगन की जोड़ी को भी चीन के वांग यिलयु और यांग चिंग टुन की जोड़ी ने 21-10, 21-9 से हराया.

वुहान: भारत की स्टार महिला शटलर पी.वी. सिंधु और पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मिश्रित युगल में हालांकि भारत को निरााशा हाथ लगी.

Asian badminton Championship: Sindhu and Sameer proceeds into Quarters
Tweet

रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में इंडोनेशिया की चोइरुननिसिया को 21-15, 21-19 से मात दी. क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीन की काई यानयान से होगा जिन्होंने हांग कांग की यिप पुई यिन को 21-9, 21-15 से परास्त किया.

Asian badminton Championship: Sindhu and Sameer proceeds into Quarters
Tweet

समीर ने पुरुष एकल वर्ग दूसरे दौर के मैच में हांक कांग के एनजी का लोंग अंगुस को 21-12, 21-19 से मात दी. मिश्रित युगल में भारत के उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर की जोड़ी को इंडोनेशिया की हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विडजाजा की जोड़ी ने 21-10, 21-15 से शिकस्त दी.

वहीं, इसी वर्ग में भारत के वेंकट गौरव प्रसाद और जुही दिवांगन की जोड़ी को भी चीन के वांग यिलयु और यांग चिंग टुन की जोड़ी ने 21-10, 21-9 से हराया.

Intro:Body:

वुहान: भारत की स्टार महिला खिलाड़ी पी.वी. सिंधु और पुरुष खिलाड़ी समीर वर्मा ने गुरुवार को एशियाई बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. मिश्रित युगल में हालांकि भारत को निरााशा हाथ लगी.



रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर के मैच में इंडोनेशिया की चोइरुननिसिया को 21-15, 21-19 से मात दी. क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीन की काई यानयान से होगा जिन्होंने हांग कांग की यिप पुई यिन को 21-9, 21-15 से परास्त किया.



समीर ने पुरुष एकल वर्ग दूसरे दौर के मैच में हांक कांग के एनजी का लोंग अंगुस को 21-12, 21-19 से मात दी. मिश्रित युगल में भारत के उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर की जोड़ी को इंडोनेशिया की हाफिज फैजल और ग्लोरिया इमानुएल विडजाजा की जोड़ी ने 21-10, 21-15 से शिकस्त दी.



वहीं, इसी वर्ग में भारत के वेंकट गौरव प्रसाद और जुही दिवांगन की जोड़ी को भी चीन के वांग यिलयु और यांग चिंग टुन की जोड़ी ने 21-10, 21-9 से हराया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.