' विश्व चैम्पियनशिप जीतना हमेशा से सपना रहा है ' - अश्विनी पोनप्पा
भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा विश्व चैम्पियनशिप में महिला युगल वर्ग में हिस्सा ले रही हैंमहिला युगल वर्ग में हिस्सा ले रही हैं. मिश्रित युगल के उनके साझेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने चोट के कारण चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है.
नई दिल्ली : भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने कहा कि विश्व चैम्पियनशिप जीतना उनका हमेशा से सपना रहा है और इसलिए वे सोमवार से स्विट्जरलैंड के बासेल में शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने से पीछे नहीं हटेंगी.
जीतने की कोई पक्की संभावना नहीं
पोनप्पा और सिक्की अपना पहला मैच ताइवन की चांग चिंग हुई और यांग चिंग टुन के खिलाफ खेलेंगे. पोनप्पा ने मीडिया से कहा, 'मेरा ध्यान अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर है. किसी के जीतने की कोई पक्की संभावना नहीं है. उम्मीद है कि चीजें हमारे पक्ष में होंगी और हम विश्व चैम्पियनशिप में अच्छा करेंगे. इस चैम्पियनशिप को जीतना हमेशा से मेरा सपना रहा है.'
पोनप्पा ने कहा, 'हैदराबाद ओपन में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है और इससे हमें आत्मविश्वास मिला है.'
2011 में जीता था कांस्य पदक
हैदराबाद में पोनप्पा और सिक्की की जोड़ी ने रजत पदक जीता है. फाइनल में इस जोड़ी को कोरिया के बाएग हा ना और जुंग क्यूंग की जोड़ी ने मात दी थी. पोनप्पा ने 2011 में ज्वाला गुट्टा के साथ विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. तब से वह लगातार सफलता हासिल करती आ रही हैं, लेकिन इस बार उनको उम्मीद है कि वे बेहतर प्रदर्शन कर अपने पदक का रंग बदलें.
विश्व रैंकिंग में सात्विक-चिराग की जोड़ी हुई शीर्ष दस से बाहर
अपनी साथी सिक्की के बारे में पोनप्पा ने कहा, "वे शानदार साझेदार हैं. कोर्ट पर हम दोनों की साझेदारी अच्छी है और हम दोनों एक-दूसरे का काफी समर्थन करते हैं और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं, जिससे काफी मदद मिलती है.'
किसी को नहीं पसंद है खराब प्रदर्शन
इस साल भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है, लेकिन पोनप्पा को लगता है कि खिलाड़ी का प्रदर्शन बुरा नहीं है. पोनप्पा ने कहा, "किसी को भी खराब प्रदर्शन पसंद नहीं है. ऐसा नहीं है कि हमें हारना पसंद हो. पहले राउंड की हार के बाद वापस जाना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन यही खेल है और इस बात को जानना कि हमारे जीतने की थोड़ी सी भी संभावनाएं हैं यही हमें हमारे लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करती है."
उन्होंने कहा, "बीते कुछ महीनों में कुछ अच्छे प्रदर्शन सामने आए हैं. खिलाड़ी सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं और कुछ बड़े टूर्नामेंट्स भी जीते हैं. ये हर किसी के लिए प्ररेणादायी है."
अपने प्रदर्शन के बारे में इस खिलाड़ी ने कहा कि उनका ध्यान बेसिक्स पर काम कर अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर है. उन्होंने कहा, "कार्यक्रम काफी व्यस्त है, लेकिन पहले राउंड में जो मैच हमने गंवाए उनका स्तर अच्छा था. ये सिर्फ अपने अंदर विश्वास करने और लगातार मेहनत करने की बात है."
नई दिल्ली : भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने कहा कि विश्व चैम्पियनशिप जीतना उनका हमेशा से सपना रहा है और इसलिए वे सोमवार से स्विट्जरलैंड के बासेल में शुरू हो रही इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने से पीछे नहीं हटेंगी.
पोनप्पा विश्व चैम्पियनशिप में सिर्फ महिला युगल वर्ग में हिस्सा ले रही हैं क्योंकि मिश्रित युगल के उनके साझेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने चैम्पियनशिप से अपना नाम वापस ले लिया है.
पोनप्पा और सिक्की अपना पहला मैच ताइवन की चांग चिंग हुई और यांग चिंग टुन के खिलाफ खेलेंगे. पोनप्पा ने मीडिया से कहा, 'मेरा ध्यान अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर है. किसी के जीतने की कोई पक्की संभावना नहीं है. उम्मीद है कि चीजें हमारे पक्ष में होंगी और हम विश्व चैम्पियनशिप में अच्छा करेंगे. इस चैम्पियनशिप को जीतना हमेशा से मेरा सपना रहा है.'
पोनप्पा ने कहा, 'हैदराबाद ओपन में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है और इससे हमें आत्मविश्वास मिला है.'
हैदराबाद में पोनप्पा और सिक्की की जोड़ी ने रजत पदक जीता है. फाइनल में इस जोड़ी को कोरिया के बाएग हा ना और जुंग क्यूंग की जोड़ी ने मात दी थी. पोनप्पा ने 2011 में ज्वाला गुट्टा के साथ विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था. तब से वह लगातार सफलता हासिल करती आ रही हैं, लेकिन इस बार उनको उम्मीद है कि वे बेहतर प्रदर्शन कर अपने पदक का रंग बदलें.
अपनी साथी सिक्की के बारे में पोनप्पा ने कहा, "वे शानदार साझेदार हैं. कोर्ट पर हम दोनों की साझेदारी अच्छी है और हम दोनों एक-दूसरे का काफी समर्थन करते हैं और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते हैं, जिससे काफी मदद मिलती है.'
इस साल भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा है, लेकिन पोनप्पा को लगता है कि खिलाड़ी का प्रदर्शन बुरा नहीं है. पोनप्पा ने कहा, "किसी को भी खराब प्रदर्शन पसंद नहीं है. ऐसा नहीं है कि हमें हारना पसंद हो. पहले राउंड की हार के बाद वापस जाना बहुत मुश्किल होता है. लेकिन यही खेल है और इस बात को जानना कि हमारे जीतने की थोड़ी सी भी संभावनाएं हैं यही हमें हमारे लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित करती है."
उन्होंने कहा, "बीते कुछ महीनों में कुछ अच्छे प्रदर्शन सामने आए हैं. खिलाड़ी सेमीफाइनल तक पहुंचे हैं और कुछ बड़े टूर्नामेंट्स भी जीते हैं. ये हर किसी के लिए प्ररेणादायी है."
अपने प्रदर्शन के बारे में इस खिलाड़ी ने कहा कि उनका ध्यान बेसिक्स पर काम कर अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर है. उन्होंने कहा, "कार्यक्रम काफी व्यस्त है, लेकिन पहले राउंड में जो मैच हमने गंवाए उनका स्तर अच्छा था. ये सिर्फ अपने अंदर विश्वास करने और लगातार मेहनत करने की बात है."
Conclusion: