ETV Bharat / sports

ऑल इंग्लैंड ओपन: पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, देखिए वीडियो

सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हराया. यामागुची और सिंधु का मैच एक घंटे 16 मिनट चला और अंतत: सिंधु 16-21, 21-16, 21-19 से विजयी रहीं.

All England Open badminton: Sindhu, Sen sail into quarter-finals
All England Open badminton: Sindhu, Sen sail into quarter-finals
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 1:40 PM IST

बर्मिघम: मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु ने जारी ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हराया. यामागुची और सिंधु का मैच एक घंटे 16 मिनट चला और अंतत: सिंधु 16-21, 21-16, 21-19 से विजयी रहीं.

देखिए वीडियो

सेमीफाइनल में पांचवीं सीड सिंधु का सामना छठी सीड थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा.

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला युगल जोड़ी भी क्वॉर्टरफाइनल में नीदरलैंड की सेलेना पीक और चेरील सीनेन से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई.

विश्व में 30वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 39 मिनट तक चले मैच में सेलेना और चेरील की 24वीं रैकिंग की जोड़ी से 22-24, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

अश्विनी और सिक्की ने इससे पहले गुरुवार की रात को दूसरे दौर के मैच में गैब्रिएला स्टोइवा और स्टेफनी स्टोइवा की 13वीं रैंकिंग की बुल्गारियाई जोड़ी को 33 मिनट तक चले मैच में 21-17, 21-10 से हराया था.

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व में 10वें नंबर की जोड़ी हालांकि दूसरे दौर में डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स सकारुप रासमुसेन से 16-21, 21-11, 17-21 से हार गई.

All England Open badminton: Sindhu, Sen sail into quarter-finals
पीवी सिंधु

विश्व में 13वें नंबर की जोड़ी से यह उनकी लगातार दूसरी हार है. इससे पहले स्विस ओपन में भी उन्हें नीदरलैंड की जोड़ी से हार मिली थी. कालजोऊ पहले भी लक्ष्य को हरा चुके हैं, उन्होंने पहला गेम 17 मिनट में 21-17 से अपने नाम कर बढ़त हासिल की.

यह भी पढ़ें- INDW vs SAW : ODI की हार का हिसाब चुकाने उतरेगी टीम इंडिया

19 वर्षीय लक्ष्य ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए 11-6 से बढ़त बना ली और फिर इसे 21-16 से अपने नाम कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दुनिया के 36वें नंबर के खिलाड़ी कालजोऊ ने हालांकि अंतिम गेम 21-17 से जीतकर मैच जीत लिया. ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी.

बर्मिघम: मौजूदा विश्व चैम्पियन भारत की पीवी सिंधु ने जारी ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान की अकाने यामागुची को हराया. यामागुची और सिंधु का मैच एक घंटे 16 मिनट चला और अंतत: सिंधु 16-21, 21-16, 21-19 से विजयी रहीं.

देखिए वीडियो

सेमीफाइनल में पांचवीं सीड सिंधु का सामना छठी सीड थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग से होगा.

अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय महिला युगल जोड़ी भी क्वॉर्टरफाइनल में नीदरलैंड की सेलेना पीक और चेरील सीनेन से सीधे गेम में हारकर बाहर हो गई.

विश्व में 30वें नंबर की भारतीय जोड़ी को 39 मिनट तक चले मैच में सेलेना और चेरील की 24वीं रैकिंग की जोड़ी से 22-24, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा.

अश्विनी और सिक्की ने इससे पहले गुरुवार की रात को दूसरे दौर के मैच में गैब्रिएला स्टोइवा और स्टेफनी स्टोइवा की 13वीं रैंकिंग की बुल्गारियाई जोड़ी को 33 मिनट तक चले मैच में 21-17, 21-10 से हराया था.

पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की विश्व में 10वें नंबर की जोड़ी हालांकि दूसरे दौर में डेनमार्क के किम एस्ट्रुप और एंडर्स सकारुप रासमुसेन से 16-21, 21-11, 17-21 से हार गई.

All England Open badminton: Sindhu, Sen sail into quarter-finals
पीवी सिंधु

विश्व में 13वें नंबर की जोड़ी से यह उनकी लगातार दूसरी हार है. इससे पहले स्विस ओपन में भी उन्हें नीदरलैंड की जोड़ी से हार मिली थी. कालजोऊ पहले भी लक्ष्य को हरा चुके हैं, उन्होंने पहला गेम 17 मिनट में 21-17 से अपने नाम कर बढ़त हासिल की.

यह भी पढ़ें- INDW vs SAW : ODI की हार का हिसाब चुकाने उतरेगी टीम इंडिया

19 वर्षीय लक्ष्य ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए 11-6 से बढ़त बना ली और फिर इसे 21-16 से अपने नाम कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दुनिया के 36वें नंबर के खिलाड़ी कालजोऊ ने हालांकि अंतिम गेम 21-17 से जीतकर मैच जीत लिया. ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु शुक्रवार को क्वार्टरफाइनल में जापान की अकाने यामागुची से भिड़ेंगी.

Last Updated : Mar 20, 2021, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.