नई दिल्ली: राष्ट्रपतिरामनाथ कोविंद ने कई दिग्गजों को उनकी उपलब्धियों के लिए पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इसी के चलते अलग- अलग खेलों में भारत का नाम रोशन करने वाले कई खिलाड़ियों को भी पद्मश्री पुरुस्कार से सम्मानित किया गया.
पहलवान बजरंग पुनिया के साथ- साथ टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर और शतंरज खिलाड़ी द्रोणावली हरिका को पद्मश्री से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में इन खिलाड़ियों को इस पुरस्कार से नवाजा गया.
आपको बता दे कि बजरंग पुनिया ने वर्ष 2018 में राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीते थे. पुनिया ने विश्व चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था. वे विश्व रैंकिंग में नंबर 1 पर भी रहें थे. वहीं राष्ट्रमंडल खेलो में अचंत शरत ने टेबल टेनिस में कुल 4 स्वर्ण पदक जीत कर देश को गौरवान्वित किया.