ETV Bharat / sports

निशानेबाजी विश्व कप : अनीश भानवाल, मनु भाकेर और हीना सिद्धू का निराशाजनक प्रदर्शन - हीना सिद्धू

आईएसएसएफ विश्व कप में मंगलवार कोभारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकेर और हीना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जाने से चूक गईं.

हीना सिद्धू और मनु भाकेर
author img

By

Published : Feb 26, 2019, 9:29 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के अनीश भानवाल आईएसएसएफ विश्व कप में मंगलवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे. वहीं, भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकेर और हीना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जाने से चूक गईं.

मनु ने रिले-1 में 573 अंकों के साथ 10वां स्थान हासिल किया जबकि सिद्धू 571 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहीं. 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण जर्मनी के क्रिस्टियन रिट्ज के नाम रहा. चीन के जुनमिन लिन दूसरे स्थान पर रहे तो वहीं कोरिया के जुनहोंग किम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

अनीश फाइनल में कुल 14 का ही स्कोर कर पाए. क्वालीफिकेशन में में अनीश ने 588 का स्कोर किया जो राष्ट्रीय रिकार्ड है. अनीश के अलावा आदर्श सिंह और अर्पित गोयल भी इस स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन यह दोनों फाइनल में नहीं पहुंच पाए.

क्रिस्टियन ने फाइनल में 35 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. जुनमिन ने 31 का स्कोर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया तो वहीं जुनहोंग ने 22 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण हंगरी की वेरोनिका के नाम गया. चीन ताइपे की वु चाइ यिंग को रजत पदक तो वहीं दक्षिण कोरिया की किम बोमी को कांस्य पदक मिला. वेरोनिका ने फाइनल में 245.1 का स्कोर किया तो वहीं वु ने 238.4 का स्कोर किया। किम ने 218.3 अंक हासिल किए.

undefined

वहीं, महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भारत की एन. गायत्री 1.163 का स्कोर कर 36वें स्थान पर रहीं तो वहीं पदार्पण कर रही सुनिधि चौहान 1.156 का स्कोर कर 49वें स्थान पर रहीं. चीन आईएसएसएफ के साल के इस पहले विश्व कप में 14 में से पांच टोक्यो ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुका है. वहीं पदक तालिका में हंगरी तीन स्वर्ण पदकों के साथ सबसे आगे है.

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के अनीश भानवाल आईएसएसएफ विश्व कप में मंगलवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे. वहीं, भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकेर और हीना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जाने से चूक गईं.

मनु ने रिले-1 में 573 अंकों के साथ 10वां स्थान हासिल किया जबकि सिद्धू 571 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहीं. 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण जर्मनी के क्रिस्टियन रिट्ज के नाम रहा. चीन के जुनमिन लिन दूसरे स्थान पर रहे तो वहीं कोरिया के जुनहोंग किम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.

अनीश फाइनल में कुल 14 का ही स्कोर कर पाए. क्वालीफिकेशन में में अनीश ने 588 का स्कोर किया जो राष्ट्रीय रिकार्ड है. अनीश के अलावा आदर्श सिंह और अर्पित गोयल भी इस स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन यह दोनों फाइनल में नहीं पहुंच पाए.

क्रिस्टियन ने फाइनल में 35 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. जुनमिन ने 31 का स्कोर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया तो वहीं जुनहोंग ने 22 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.

10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण हंगरी की वेरोनिका के नाम गया. चीन ताइपे की वु चाइ यिंग को रजत पदक तो वहीं दक्षिण कोरिया की किम बोमी को कांस्य पदक मिला. वेरोनिका ने फाइनल में 245.1 का स्कोर किया तो वहीं वु ने 238.4 का स्कोर किया। किम ने 218.3 अंक हासिल किए.

undefined

वहीं, महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भारत की एन. गायत्री 1.163 का स्कोर कर 36वें स्थान पर रहीं तो वहीं पदार्पण कर रही सुनिधि चौहान 1.156 का स्कोर कर 49वें स्थान पर रहीं. चीन आईएसएसएफ के साल के इस पहले विश्व कप में 14 में से पांच टोक्यो ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुका है. वहीं पदक तालिका में हंगरी तीन स्वर्ण पदकों के साथ सबसे आगे है.

Intro:Body:

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता भारत के अनीश भानवाल आईएसएसएफ विश्व कप में मंगलवार को पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे. वहीं, भारत की स्टार महिला निशानेबाज मनु भाकेर और हीना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जाने से चूक गईं. 



मनु ने रिले-1 में 573 अंकों के साथ 10वां स्थान हासिल किया जबकि सिद्धू 571 अंकों के साथ 14वें स्थान पर रहीं. 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण जर्मनी के क्रिस्टियन रिट्ज के नाम रहा. चीन के जुनमिन लिन दूसरे स्थान पर रहे तो वहीं कोरिया के जुनहोंग किम को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.



अनीश फाइनल में कुल 14 का ही स्कोर कर पाए. क्वालीफिकेशन में में अनीश ने 588 का स्कोर किया जो राष्ट्रीय रिकार्ड है. अनीश के अलावा आदर्श सिंह और अर्पित गोयल भी इस स्पर्धा में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन यह दोनों फाइनल में नहीं पहुंच पाए.



क्रिस्टियन ने फाइनल में 35 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया. जुनमिन ने 31 का स्कोर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया तो वहीं जुनहोंग ने 22 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.



10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का स्वर्ण हंगरी की वेरोनिका के नाम गया. चीन ताइपे की वु चाइ यिंग को रजत पदक तो वहीं दक्षिण कोरिया की किम बोमी को कांस्य पदक मिला. वेरोनिका ने फाइनल में 245.1 का स्कोर किया तो वहीं वु ने 238.4 का स्कोर किया। किम ने 218.3 अंक हासिल किए.



वहीं, महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में भारत की एन. गायत्री 1.163 का स्कोर कर 36वें स्थान पर रहीं तो वहीं पदार्पण कर रही सुनिधि चौहान 1.156 का स्कोर कर 49वें स्थान पर रहीं. चीन आईएसएसएफ के साल के इस पहले विश्व कप में 14 में से पांच टोक्यो ओलम्पिक कोटा हासिल कर चुका है. वहीं पदक तालिका में हंगरी तीन स्वर्ण पदकों के साथ सबसे आगे है.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.